25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त

मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त

नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन- 2023 की मतगणना का कार्य 3 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सम्पन्न किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने मतगणना कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।

मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों और मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश द्वार पर परीक्षण उपरांत प्रवेश के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री मनोज चौरसिया, मीडिया कक्ष में उपस्थिति, चक्रवार परिणाम शीट आरओ के हस्ताक्षर के उपरांत प्राप्त मतों का मीडिया सेंटर में प्रेषित करने व मीडिया कर्मियों को मतगणना कक्ष का भ्रमण कराकर वापस कक्ष तक पहुंचाने के लिए तहसीलदार कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर श्री नीरज तखरिया व सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क श्री राहुल वासनिक, मतगणना स्थल बैरीकेटिग्स, मतगणना स्थल पर टेबिले, बिजली फिटिंग, लाईट की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर साउंड व्यवस्था व मतगणना स्थल/ कक्ष आदि समस्त स्थानों के लिए फर्नीचर, बैरीकेटिंग एवं जालियाँ लगवाने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री अरविंद किटहा व अनुविभागीय अधिकारी ईएंडएम श्री आरडी प्रजापति, डीकोडिंग चार्ट तैयार करने व रिटर्निंग अधिकारी को सौंपने, मतगणना सामग्री प्रदाय करने तथा टेबल क्रमांक के लिए तख्ती लगवाने व प्रत्येक गणना कक्ष में प्रदर्शन के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प, आवश्यक चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उपस्थित रखने, आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की व्यवस्था व एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर तथा अतिरिक्त गणना कर्मियों की आवश्यकता (रिजर्व) सहित का आंकलन करने व दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर संबंधितों को सूचना पत्र जारी कर तामील कराने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री राजेन्द्र पटैल, विधानसभावार कम्प्यूटराईजेशन के लिए कम्प्यूटर की व्यवस्था करने, इनकॉर पोर्टल पर समस्त ऑनलाइन डाटा सम्प्रेषण का कार्य करने व रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत मतगणना के परिणाम से संबंधित प्रारूप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रदाय करने के लिए डीआईओ श्री राजेन्द्र पटैल, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री बृजकिशोर बादल व जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सुश्री कृपा सिंह, मतगणना स्थल व कक्षों की साफ- सफाई आदि की व्यवस्था, मतगणना प्रांगण में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, मतगणना भवन के शौचालयों की सफाई व्यवस्था, मतगणना प्रांगण एवं कक्षों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था व उक्त कार्य में लगे कर्मियों के परिचय पत्र तैयार करने के लिए पीओ डूडा सुश्री हेमेश्वरी पटेल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहपुर सुश्री साक्षी बाजपेयी, मतगणना प्रांगण एवं कक्षों में विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था करने, मतगणना के पूर्व परिसर एवं कक्षों की विद्युत सुरक्षा की जांच विद्युत सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से कराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री अमित चौहान व विद्युत सुरक्षा निरीक्षक सुश्री सुप्रिया गोलहानी, भोजन, नास्ते, चाय का आंकलन एवं वितरण, वितरण के लिए विधानसभावार सहायक आपूर्ति/ कनिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाने, भोजन तैयार होने के कार्य का पर्यवेक्षण एवं भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी से करवाने व अभ्यर्थी द्वारा मतगणना अभिकर्ता को भोजन व नास्ता वितरण की निगरानी के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्रियंका राय और मतगणना स्थल पर संचार व्यवस्था, आयोग के पर्यवेक्षक के लिए संचार व्यवस्था, टेलीफोन, इंटरनेट आदि व मतगणना स्थल पर टेलीफोन की अबाध व्यवस्था के लिए अनुभाग अधिकारी बीएसएनएल श्री प्रशांत कुमार को दायित्व सौंपे हैं।

उक्त समस्त अधिकारी अपने साथ लगाये जाने वाले कर्मचारियों को आदेश जारी करायेंगे तथा परिचय पत्र प्राप्त करेंगे। मतगणना दिनांक को प्रात: 5 बजे उपस्थित होकर मतगणना समाप्ति तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Aditi News

Related posts