Tuesday 11th of November 2025

ब्रेकिंग

अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के दिव्यांग खिलाड़ियों ने विंटर गैम मे ट्राफी जीत नाम रोशन किया

प्रतापगढ़ में 3 करोड़ की ड्रग्स व कैश बरामद, जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा की पत्नी रीना समेत 5 गिरफ्तार,

चारो विकासखंड के लोगो का महाकुंभ होगा 9 दिसंबर को सिहोरा में

बस में बैठकर पर्स में रखे जेवर चुराने वाली 2 आरोपी महिला गिरफ्तार

गोटेगांव पुलिस की कार्यवाही, गांजा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार। • लगभग 1.5 किलोग्राम गांजा जप्त।

नरसिंहपुर पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में लगभग 12 किलोग्राम गांजा एवं एक मोटरसाईकिल जप्त

Aditi News Team

Fri, Oct 10, 2025

"OPERATION EAGLE CLAW"

नरसिंहपुर पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

लगभग 12 किलोग्राम गांजा एवं एक मोटरसाईकिल जप्त

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध *"OPERATION EAGLE CLAW"* जा रहा है। अभियान के तहत लगातार बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किए जा रहे है।

इसी क्रम में विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सांईखेडा एवं चौकी बरमान, थाना सुआतला की पृथक-पृथक टीमों का गठन किया गया एवं प्रभावी नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए।

थाना सांईखेडा की कार्यवाही :

मुखबिर की सूचना अनुसार एन सांईखेडा-झिकोली रोड पर नाकाबंदी की गयी जिसके परिणामस्वरूप दो आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।

गिरफ्तार आरोपी 1 : राहुल वेलवंशी निवासी चांदौन थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम्।

गिरफ्तार आरोपी 2 : शिवम कहार निवासी चांदौन थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम्।

जप्त मादक पदार्थ : लगभग 10 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त।

वैधानिक कार्यवाही : धारा 8, 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज।

चौकी बरमान की कार्यवाही :

मुखबिर की सूचना अनुसार एन एच-44 बरमान रोड पर नाकाबंदी की गयी जिसके परिणामस्वरूप एक आरेपी को गांजे के साथ गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।

• गिरफ्तार आरोपी : रशीद खान निवासी देवरी, जिला सागर।

• जप्त मादक पदार्थ : लगभग 1 किलो 500 ग्राम गांजा एवं एक मोटरसाईकिल जप्त।

• वैधानिक कार्यवाही : धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज

*कार्यवाही में मुख्य भूमिका :* उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बरमान उनि आशीष बोपचे, सउनि संतोष सिह राजपुत प्रधान आरक्षक रंजीत पटेल, आरक्षक आशीष, हिमांशु, सैनिक गजराज की मुख्य भूमिका रही है।

*"नशे से दूरी, है ज़रूरी"*

*" Say No to Drugs"*

Tags :

नरसिंहपुर पुलिस

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

सांईखेड़ा पुलिस की कार्यवाही

बरमान पुलिस की कार्यवाही

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन