31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिए किये रथ रवाना

किसान भाई योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे – राज्यमंत्री श्री यादव

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य-मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य-मंत्री श्री यादव ने बताया कि सभी रथ जिले में घूम कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी किसान भाईयों को देंगे।

राज्य-मंत्री श्री यादव ने कहा कि कृषकों तक फसल बीमा योजना की जानकारी पहुँचने से वह योजना का लाभ आसानी से लें सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना से क्या फायदें होंगे और कृषक गण इससे कैसे लाभन्वित हो सकते हैं, यह पूरी जानकारी रथ के माध्यम से जिले के किसानों को दी जायेगी। इस दौरान क्षेत्रिय विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर श्रीमती आर उमा महेश्वरी, जन-प्रतिनिधिगण, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts