30.2 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

विश्व युवा कौशल दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

विश्व युवा कौशल दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

गाडरवारा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में स्टार्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस कौशल प्रदर्शनी का अवलोकन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र सिंह कौरव के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न मॉडल जैसे एटीएम मशीन, वाइंडिंग मशीन, घरेलू विद्युत लाइन, शॉर्ट सर्किट, फ्यूज तार, एंपलीफायर, वोल्ट मीटर, अमीटर का उपयोग, कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स, बैंकिंग सुविधाएं, बैंकों के कार्य, व्यक्तियों के अवेयरनेस से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की। एवं छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर छात्र छात्राओं के मॉडल, पूछे गए प्रश्नों के सकारात्मक उत्तरो की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कौशल प्रदर्शनी के साथ ही आज विद्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन भी हुआ। इस प्रदर्शनी में संस्था के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार, माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार , विनीत नामदेव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में संस्था के व्यवसायिक शिक्षक सरफराज मोहम्मद, दिनेश गर्ग का सक्रिय सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts