36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

जन शिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

जन शिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

गाडरवारा। बीते शनिवार को विकासखंड चीचली के अंतर्गत ग्राम तेन्दूखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनशिक्षा केंद्र की अधीनस्थ शालाओं के प्रधानपाठकों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जन शिक्षक तेंदूखेड़ा संजय सोनी ने आवश्यक निर्देश देते हुए शालावार मैपिंग ,छात्रों के जाति प्रमाण पत्र की फाइल लोक सेवा केंद्र जमा करना तथा ब्रिज कोर्स (सेतु सामग्री) पाठ्यक्रम द्वारा कक्षा अध्यापन कार्य पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छतापूर्वक एमडीएम तैयार करने, विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं शाला संचालन में नियमितता , व्हाट्सएप ऐप बेस एसिसमेंट , राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट परीक्षा एवं इंस्पायर अवार्ड में छात्रों के पंजीयन, आईवीआरएस पोर्टल पर एम डी एम डाटा फीडिंग इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उक्त बैठक में जन शिक्षाकेंद्र प्रभारी श्रीमती संगीता मेहरा का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। बैठक में प्रधान पाठक आर एस ठाकुर, रामदास श्रीवास ,राधेश्याम कौरव, संतोष ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर, हेम कुमार नामदेव ,सुनील कुमार उइके, मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,दीपक चौरसिया ,मधु बेलवंशी ,विष्णु प्रसाद कटारे, वीरेंद्र कौरव,राजेश झारिया, ज्ञानेश्वर मेहरा ,महेश ठाकुर ,किरण ठाकुर ,देवेंद्र नाथ, लक्ष्मी नारायण मेहर, मिश्रीलाल मेहरा ,हरप्रसाद ठाकुर, श्रीमती निधि कौरव सहित समस्त विद्यालयों के प्रधान पाठक उपस्थित रहे l

Aditi News

Related posts