34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

आमगांव छोटा में शिक्षकों की मेहनत से चमक उठा स्कूल  जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में की प्रशंसा 

आमगांव छोटा में शिक्षकों की मेहनत से चमक उठा स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में की प्रशंसा

गाडरवारा। क्षेत्र में शिक्षको की मेहनत एवं उनकी कर्तव्य परायणता के चलते अब स्कूलों में बेहतर कार्य दिखने लगे हैं जिनका लाभ आगामी सत्र में छात्र छात्राओं को होगा। कुछ ऐंसा ही बेहतर कार्य समीपी ग्राम आमगांव छोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है। शाला के प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे द्वारा सत्र 2022-23 में म.प्र. शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में सामान्य मरम्मत कार्य(भवन अनुरक्षण) हेतु प्राप्त तीन लाख रुपये की राशि द्वारा वर्षों से कंडम पड़े हुए कक्ष, फर्श, छत,फर्नीचर, बिजली फिटिंग, दरवाजों और खिड़कियों आदि की मरम्मत की गई। प्राचार्य द्वारा गठित भवन अनुरक्षण समिति की देखरेख में शाला में विभिन्न कार्य करवाये गए जिससे विद्यालय भवन चमक उठा है, इससे विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने हेतु माहौल मिलेगा। विदित हो कि प्राचार्य द्वारा गठित भवन अनुरक्षण समिति द्वारा ग्राम के सरपंच, पंच और ग्रामीणजनों की देखरेख में स्कूल भवन का कायाकल्प हुआ है । अनुरक्षण कार्य के अंतर्गत सम्पूर्ण शाला भवन की पुताई एशियन पेंट के अपेक्स इमल्शन द्वारा की गई और समस्त खिड़की दरवाजों पर आयल पेंट द्वारा पेंटिंग हुई। विद्यालय में दीवार लेखन, गेट पर नाम लेखन, सीमेंटीकरण, दो टॉयलेट में टाइल्स लगवाने का कार्य, खराब खिड़की निकलवाकर नई खिड़की लगवाना, छत की मरम्मत, फर्श और सीढ़ियों के पुनर्निर्माण, इलेक्ट्रिफिकेशन, वेंटिलेटर के ऊपर बौछारी लगवाने आदि कार्य किये गए। चूंकि वर्तमान में विद्यालय में आईसीटी लैब बनाया जाना भी प्रस्तावित है इस हेतु प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे द्वारा शानदार कक्ष तैयार करवाया गया है।समस्त कार्यों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जाने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। गत दिवस विद्यालय में भवन अनुरक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु आये जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने भी बेहतर भवन अनुरक्षण कार्य की प्रशंसा की एवं कहा कि शासन की योजनाओं का सदुपयोग कर विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का कार्य करना ही समस्त अधिकारी कर्मचारियों का ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर साईंखेड़ा बीईओ प्रताप नारायण , माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, नवभारत साक्षरता अभियान के ब्लॉक सह समन्वयक पवन राजौरिया भी डीईओ श्री कुर्मी के साथ रहे।

Aditi News

Related posts