30.2 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

आई.पी.एल. सट्टे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चौकी बरमान, थाना सुआतला अंतर्गत 02 आरोपियों से 05 मोबाईल एवं सट्टा लिखने वाली सामग्री जप्त

आई.पी.एल. सट्टे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चौकी बरमान, थाना सुआतला अंतर्गत 02 आरोपियों से 05 मोबाईल एवं सट्टा लिखने वाली सामग्री जप्त।

अवैध गतिविधियों की सूचना हेतु सक्रीय किए गए मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम रेहली थाना सुआतला मे लेखऱाम ठाकुर के खेत पर बनी टपरीया मे दीपक राय उर्फ पिंटु पिता जगदीश राय उम्र 32 वर्ष निवासी पलोहा थाना सुआतला तथा ओमकार पिता तुलसीराम मेहरा उम्र 38 वर्ष निवासी बम्होरी के आन लाईन मोबाईल मे आई.पी.एल मैच देखकर मैच हार जीत तथा रन बनने आउट होने का खेल मोबाईल के माध्यम से खिला रहे है।

*दो आरोपियों को आई.पी.एल. पर सट्टा खिलाते हुए पकडने में सफलता :-* सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दबिश देने हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम रेहली मे लेखऱाम ठाकुर के खेत पर बनी टपरीया की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप दीपक राय उर्फ पिंटु निवासी पलोहा तथा ओमकार मेहरा निवासी बम्होरी को मोबाईल के माध्यम से आई.पी.एल. पर सट्टा खिलाते हुए पकडने में सफलता प्राप्त हुयी।

*आरोपी खिला रहे थे ऑनलाईन सट्टा :-* दबिश के दौरान पाया गया कि दीपक राय उर्फ पिंटु मोबाईल मे आन लाईन मैच का स्कोर देख रहां था तथा मोबाईल से आन लाईन सट्टा भी लिख रहां था ओमकार मेहरा भी मोबाईल से सट्टा खिला रहां था एवं लाईनिंग वाले कागज मे हिसाब लिख रहा था उक्त दोनो को घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर दोनो ने आन लाईन आई.पी.एल मैच का सट्टा खिलाना तथा सट्टा का काम सुरेन्द्र राय पिता वंशीधर राय निवासी सालीचौका थाना गाडरवारा को देना बताया गया।

*आरोपियों से जप्त की गयी है सामग्री :-* उक्त दोनों आरोपियों से सट्टा का हिसाब लाईनिंग वाले कागज मे लिखते मिला जिसमे आई.पी.एल मैच का सट्टा का हिसाब कुल 2,15,600 रुपया का मिला साथ आरोपियों से 05 मोबाईल फोन जिनकी कीमती लगभग 72010 रूपये जप्त हुए है।

*अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है :-* प्रकरण में अन्य आरापी सुरेन्द्र राय पिता वंशीधर राय निवासी सालीचौका थाना गाडरवारा की तलाश की जा रही है जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा साथ ही सट्टे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

*आई.पी.एल. सट्टे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना सुआतला अंतर्गत अवैध सट्टे के काराबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, अनु. अधिकारी पुलिस, तेन्दूखेडा सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक ज्योति दिखित, चौकी प्रभारी बरमान संजय सूर्यवंशी, सउनि सुमित तिवारी, आरक्षक शुभम कौशिक आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर एवं आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts