24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही, जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत 9 आरोपियों से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 119 पाव अवैध देशी शराब जप्त।

अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही, जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत 9 आरोपियों से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 119 पाव अवैध देशी शराब जप्त।

पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार द्वारा के निर्देश पर जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध ’’आपरेशन प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।

*जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत की गयी अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही :-* उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जानकारियां एकत्रित कर लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचनाएं के आधार पर विगत दिवस कार्यवाही की गयी :-

➡️थाना सांईखेडा अंतर्गत आरोपी नरेन्द्र उर्फ बडडू पिता श्रीलाल राजपूत 33 साल नि0 मेहरागाव से 21 पाव, आरोपी बदामी राजपूत पिता झलकन सिंह 42 साल नि0 सिरसिरी से 34 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना गोटेगांव अंतर्गत आरोपी पुष्पेन्द्र पिता गोविन्द राजपूत 27 साल नि0 चंदली से 19 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत आरोपी निरंजन पिता किशोर सिंह राजपूत 50 साल नि0 ग्वारी से 12 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपी गेंदालाल पिता महेश सराठे 47 साल नि0 रामपिपरिया से 13 पाव एवं आरोपी सुनील पिता बेनी प्रसाद यादव 32 साल नि0 रामपिपरिया 6 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना गाडरवारा अंतर्गत आरोपी धर्मेन्द्र पिता मुन्नालाल ठाकुर 21 साल नि0 आडेगांव से 14 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना मुंगवानी अंतर्गत आरोपी केदार पिता सोबरन ठाकुर 58 साल नि0 पस्ताना से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है।

➡️थाना चीचली अंतर्गत आरोपी राकेश पिता भुवनलाल कौरव 38 साल नि0 इमलिया से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है।

*इस प्रकार कुल 119 पाव अवैध देशी शराब एवं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर 9 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।*

Aditi News

Related posts