39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,एन्ड्राईड मोबाइल पर क्रिकेट लाईव गुरू एप एवं गोल्ड 365 एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार,नगद 11 हजार 200 रूपये, 2 मोबाईल जप्त

*‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार*

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चल रहे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित कर पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश

*एन्ड्राईड मोबाइल पर क्रिकेट लाईव गुरू एप एवं गोल्ड 365 एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार*

*नगद 11 हजार 200 रूपये, 2 मोबाईल जप्त*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना कैंट की टीम द्वारा द्वारा दबिश देते हुये क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकडा जाकर कब्जे से नगद 11 हजार 200 रूपये एवं 2 मोबाईल जप्त किये गये है।

थाना केण्ट में दिनंाक 3-4-23 को विश्वसनीय मुखबिर सेे सूचना मिली कि 2 लड़के गली नम्बर 6 नर्मदा टी स्टाल के सामने मोबाइल लिये हैं दोनों मोबाइल से आन लाईन क्रिकेट आईपीएल के मैच में हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लड़के मिले जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम आयुष सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी आजाद चौक देशी कलारी के पास सदर, अमन उर्फ काली सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी घमापुर खटीक मोहल्ला थाना घमापुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते पूछताछ करने पर आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाना बताये दोनेां के मोबाइल चैक करने पर आयुष सोनकर के आई फोन 11 मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का गोल्ड 365 एप तथा अमन सोनकर के वीवो वाई 35 मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का क्रिकेट लाईन गुरू एप इंस्टाल मिला जिनके माध्यम से दोनों आनलाईन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे, मोबाइल एवं सट्टा की लगवाड़ी की रकम 11 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* -एन्ड्राईड फोन में क्रिकेट लाईव गुरू एप एवं गोल्ड 365 अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले दोनो आरोपियेां को गिरफ्तार करने में प्रभारी थाना प्रभारी केंट उप निरीक्षक गनपत लाल मर्सकोले, आरक्षक शक्ति सनोडिया, नरेन्द्र मोर्य, नरेश भलावी, अजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts