30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

आर्य कृषि केंद्र की गोदाम से चोर 12 लाख की सामग्री चुराकर हुए रफूचक्कर

आर्य कृषि केंद्र की गोदाम से चोर 12 लाख की सामग्री चुराकर हुए रफूचक्कर

श्रीधाम समीपवर्ती ग्राम अतरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बाजू से बनी आर्य कृषि केंद्र मे बीती रात्रि चोरों ने धावा बोलकर लगभग 12 लाख रुपए की कीटनाशक दवाइयां के साथसाथ विभिन्न कृषि संबंधी सामग्री से भरे कार्टूनों को चोर चुराकर रफूचक्कर हो गए प्रातःकाल कृषि केंद्र संचालक यशपाल आर्य घूमते हुए अपनी गोदाम के पास पहुंचे तो एक शटर खुली हुई देखकर दंग रह गए आनन-फानन में गोदाम के अंदर जाकर देखा तो देखते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि गोदाम में कीटनाशक दवाइयों व कृषि संबंधी अन्य सामग्रियों से भरे हुए लगभग 12 लाख रुपए कीमत के कार्टून नदारद थे तत्काल घटना की जानकारी गोदाम मालिक ने पुलिस थाना गोटेगांव को दी जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के उपरांत कृषि केंद्र संचालक यशपाल आर्य की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई परंतु सवाल यह उठता हैकि लगातार संपूर्ण क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ रही चोरी की वारदातें पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि अब चोरों के दिलो-दिमाग में पुलिस का खौफ लगभग लगभग खत्म हो गया है तभी तो वह जब चाहे जब बेखौफ होकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चोरों के हौसले इस समय संपूर्ण क्षेत्र में बुलंदी पर हैं बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं ने आमनागरिकों के दिन का चैन रातों की नींद हराम कर दी है नागरिकों को हर समय यही भय सताता रहता हैकि उनकी मेहनत पसीने की कमाई कोई चोर चुरा कर ना ले जाए क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ताकि आम नागरिकों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे।

Aditi News

Related posts