29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

एफएलएन पर जनभागीदारी पखवाड़े में शपथ दिलाकर चित्रकला एवं पेंटिंग के जरिये आकर्षक चित्र बनाये 

एफएलएन पर जनभागीदारी पखवाड़े में शपथ दिलाकर चित्रकला एवं पेंटिंग के जरिये आकर्षक चित्र बनाये

सांगई में शिक्षको ने शपथ दिलाकर पखवाड़े में बच्चों की कराई सहभागिता

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षा पर जी 20 कार्य समूह की चौथी बैठक अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) पर केंद्रित जनभागीदारी पखवाड़े का आयोजन शाला स्तर पर ग्राम सांगई की शासकीय एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला में किया गया । इस अवसर पर शिक्षको ने छात्र छात्राओं को एफएलएन आधारित शपथ दिलाई एवं बच्चों को एफएलएन थीम आधारित चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। शिक्षको की बात से प्रेरित होकर बच्चों ने चित्रकला एवं पेटिंग के जरिये आकर्षक चित्र बनाये। इस अवसर पर शाला के माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षक संदर्भ समूह के ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल ने बताया कि निपुण भारत अंतर्गत जी -20 एवं 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर एफएलएन पर आधारित गतिविधियों से बच्चों को रूबरू कराने के उद्देश्य से चित्रकला एवं पेंटिंग के जरिये आकर्षक चित्र बच्चों ने बनाये है। हम लोग मेरा घर मेरा विद्यालय की अवधारणा को लेकर शिक्षाविद गिजुभाई की मंशानुसार विद्यालय को आंनद घर में रूपांतरित करने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, शिक्षक विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर एवं लता कहार सहित शाला के बच्चे उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts