31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ए एस आई शाशंक के सहयोग से सागोन की लकड़ी की कटाई करने वाले बैल गाड़ी सहित पकड़े

भागीरथ तिवारी करेली

ए एस आई शाशंक के सहयोग से सागोन की लकड़ी की कटाई करने वाले बैल गाड़ी सहित पकड़े

करेली । जिले के वन विभाग की उदासीनता और संबंधित अधिकारियों के द्वारा अधिकारियों के द्वारा जंगल का समय-समय पर निरीक्षण न करने को लेकर आए दिन जंगल से सगोना की लकड़ी के कटाई के मामले सामने आते रहे रहते हैं l कीमती लकड़ी सागोन की कटाई करने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारी की संनलिप्ता नजर आती है l जब सागोन की लकड़ी का मामला या वन्य प्राणी का नुकसान का मामला जब मुखविर द्वारा बताया जाता है तो मुखविर की बातें नसुनकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगल की कटाई करने वाले,वन्य प्राणियों को नुकसान करने वालों को बचाए जाने की भरसिक कोशिश करते हुए l आरोपियों को बचाने के साथ-साथ अपने आप को भी बचाने की कोशिश की जाती है l ऐसा ही एक मामला बरमान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेरी बिलहरा बीट के जंगल में सागोन की लकड़ी कटाई के सामने आया है l खेरी विलहेरा में सागोन की लकड़ी की कटाई काटकर तीन सिल्ली बैलगाड़ी में रखकर ला रहे थे बैलगाड़ी में रखकर ले जाने वाली लकड़ी को सुरक्षित किस स्थान पर ले जाया जाए इस हेतु सुआताला थाने में पदस्थ ए एस आई शशांक दुबे अपनी फोर व्हीलर गाड़ी आगे चलाकर उनकी सुरक्षा कर रहा था l जब इसकी सूचना मुखबिर ने सुआताला थाने में सूचना दी गई तो सुआतला थाने में ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों ने बैलगाड़ी में सागोन की लकड़ी ले जाने वाली बैलगाड़ी के साथ-साथ इसको हांकने वाले सीताराम दुबे व इसकेसहायक भांजे अनिल दुबे को पकड़ कर तो पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सुआतला थाने में पदस्थ ए एस आई शशांक दुबे के कहने पर यह सागोन की लकड़ी को काटकर सिल्ली बैलगाड़ी में ले जाया जा रहा था l शशांक दुबे हमारी बैलगाड़ी के आगे आगे फोर व्हीलर चला कर चल रहा था l सुआतला पुलिस ने उसको जांच करने के लिए वन परिक्षेत्र बरमान के रेंजर को जांच करने के लिए सोपा रेंजर गोरव वानखेड़े ने इस संबध में जानकारी तो नहीं दी बल्कि सागोन की लकड़ी कटवाने वाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ए एस आई को बचाने कोशिश करते नजर आए l

Aditi News

Related posts