38 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच तथा खमरिया एवं सिहोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रहार

‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच तथा खमरिया एवं सिहोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रहार

थाना खमरिया अंतर्गत अवैध शराब बनाते 1 आरोपी पकडा गया, 90 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त तथा 8 ड्रमों में भरा लगभग 1500 लीटर लाहन किया गया नष्ट

थाना सिहोरा अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार, 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 31 हजार रुपए की एवं एक्सिस वाहन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रदीप सेंडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एंव थाना खमरिया, सीहोरा की टीम द्वारा 1 आरोपी को शराब बनाते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 90 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त कर मौके पर 8 ड्रमों में भरा लभग 1500 लीटर लाहन नष्ट किया गया तथा सिहोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार, 310 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

 

थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 23-7-23 को क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खेरमाता मंदिर के पास वेस्टलेण्ड खमरिया में नाले के किनारे झाड़ियों में तीन व्यक्ति कच्ची शराब गैस भट्टी लगाकर शराब बना रहे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां तीन व्यक्ति गैस भट्टी जलाकर महुआ लाहन से सिल्वर के बटुये में महुआ की कच्ची शराब बना रहे थे वहीं पर 30 लीटर वाली 2 नीले रंग की केन एवं एक नीेले रंग की केन रखी थी। पुलिस को आता देख कच्ची शराब बना रहे तीनों लोग भागने लगे 2 व्यक्ति जंगल तरफ भाग गये एक केा घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामू बेन उर्फ नाटी उम्र 30 वर्ष निवासी बम्बा देवी मंदिर के पास शीतलामाई घमापुर वर्तमान पता बापूनंगर रांझी तथा भागने वालों के नाम बाबू सोनकर एव राज सोनकर दोनों निवासी बापूनगर बताते हुये दोनों के साथ मिलकर कच्ची शराब बनाना स्वीकार किया।

मौके पर लाहन के 8 ड्रम गड़े एवं रखें मिले जिसमें भरा लगभग 1500 लीटर लाहन एवं ड्रमों मौके पर नष्ट करते हुये आरोपी श्यामू बेन के कब्जे से 30 लीटर वाली तीन केनों में भरी 90 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 13 हजार 500 रूपये की, 1 गेैस भट्टी जिसमें रेग्युलेटर पाईप लगा है, एच पी कम्पनी के 2 गैस सिलेण्डर, 2 सिल्वर के बड़े गंज जिनमें शराब बनाई जा रही थी, जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1)क, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार दोनो आरोपी बाबू सोनकर एवं राज सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका :-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक बहादुर शमशेर आकाश टेनगुरिया तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह , रामसहाय कुशवाहा, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनांक 23-7-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की बिना नम्बर की सुजुकी एक्सिस में एक युवक सफेद रंग की 2 प्लास्टिक की बोरियांे में शराब रखकर कटनी से जबलपुर तरफ आ रहा है सूचना पर मनकसरा वायपास में दबिश दी गई जहां वाहन चैकिंग के दौरान कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुयी एक्सिस पर एक युवक आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी रामपुर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये एक्सिस में रखी दोनों बोरियों को चैक करने पर 310 पाव देशी शराब के रखे मिले, उक्त शराब के संबंध में आरोपी द्वारा पूछताछ पर गलगला मार्केट में बैग की दुकान के राम सोनकर एवं श्याम सोनकर के कहने पर कटनी में सुभाष चौक स्थित कलारी के बाजू में बने गोदाम से सोनू सिंह, सचिन शर्मा से उक्त शराब जबलपुर पहुॅचाने के लिये लाना बताया ,आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती के कब्जे से 310 पाव देशी शराब एक्सिस वाहन सहित जप्त करते हुये आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती, राम सोनकर , श्याम सोनकर, सचिन शर्मा, सोनू सिंह के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी केा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक लालजी, प्रधान बनवारी राजपूत, सैनिक कृष्णकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts