34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना शहपुरा अंतर्गत वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा गाली-गलौज करने पर 16 वर्षिय अपचारी बालक ने की थी वृद्धा की हत्या

थाना शहपुरा अंतर्गत वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा

गाली-गलौज करने पर 16 वर्षिय अपचारी बालक ने की थी वृद्धा की हत्या

थाना शहपुरा में दिनंाक 22-7-23 की शाम ग्राम मंगरमुहा में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ कृपाल पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मंगरमंुहा ने बताया कि वह कृषि कार्य करता है दिनंाक 22-7-23 की सुवह लगभग 7 बजे गनपत मल्लाह को दवाई खिलाने हेतु मुहास जिला कटनी लेकर गया था शाम लगभग 6 बजे अपने खेत बिजना रोड मगरमुहां पहुॅचा उसी समय उसके लड़के सक्षम पटैल ने सूचना दी कि दादी खेत गयी थीं जो अभी तक वापस नहीं आयीं तो वह एवं गनपत ने मां रति बाई पटैल की तलाश किये , उसके मकान से लगभग 50 मीटर की दूरी पर सुंदर पटैल के खेत के पास रात्रि लगभग 8 बजे माता जी श्रीमती रति बाई पटैल का शव मिला। माता जी के चेहरे, ओठ गले में धारदार हथियार से चोट के निशान हैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी मां रति बाई पटैल उम्र 80 वर्ष की दोपहर लगभग 3 से 5 बजे के बीच हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे , फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 361/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

दौरान पतासाजी के डाग मुव्हमेंट व परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर 16 वर्षिय किशोर सेे पूछताछ की गई जिस पर पाया गया कि घटना दिनॉक को वृद्धा द्वारा मवेशियों को पानी पिलाने एवं भूंसा डालने हेतु कहा गया तो 16 वर्षिय अपचारी बालक ने मना कर दिया जिस पर वृद्धा वाद विवाद करते हुये गालीगलौज करने लगी, तो अपचारी बालक ने वृद्धा के साथ झूमाझटकी करते हुये कुल्हाडी से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी एवं वृद्धा के शव को खींचकर खेत में ले जाकर डाल दिया।

अपचारी बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, घटना के वक्त पहने हुये कपडे, पहनी हुई चप्पल जो मृतिका के घर के सामने लगी मीठी ईमली के पेड के पास झाडियों में छिपाकर रखा था जप्त करते हुये अपचारी किशोर बालक को मान्नीय किशोर न्याय बोर्ड गोकलपुर जबलपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* वृद्धा की हुई अंधी हत्या का 24 घंटे कें अंदर खुलासा करते हुये हत्या करने वाले अपचारी बालक को पकडने में थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल.वर्मा, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, सउनि अलोक सिंह, सउनि कल्याण, सउनि राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, आरक्षक रोहित, राहुल पटेल, मनुसिंह, आर. चालक राहुल, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts