35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, स्टेशनगंज पुलिस को सफलता, हत्या के प्रकरण 03 अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

नरसिंहपुर ।दिनांक 16/03/2022 को रात करीबन 09/30 बजे रामदयाल पिता हरिराम डेहरिया उम्र 60 साल निवासी हरई जिला छिदवाड़ा ने डायल 100 पर सूचना दी कि लालपुल के आगे जंगल मेन रोड पर अज्ञात फोर व्हीलर द्वारा रामदयाल की मोटरसाईकिल में पीछे से टक्कर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिया है एक्सीडेन्ट के कारण रामदयाल की पत्नि अलूदा बाई को चोट आने से मौत हो गई है कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
प्रकरण में प्रार्थी से पूछताछ की एवं मृतिका का शव पंचनामा कराया जाकर जांच दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर घटनास्थल पर एवं मूर्तिका पुत्र के बयान दर्ज करने पर घटना एक्सीडेन्ट की न होकर हत्या की होना प्रतीत होने पर घटना की बारीकी से जांच की गई जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर वह स्थान, जहाँ पर मृतिका की लाश पड़ी थी, उस स्थान से कुछ दूरी पर रक्त सदृश्य धब्बा लगे पत्थर, लाल रंग की चूड़ी के टूटे हुए टुकड़े, बालों में फंसाने की क्लिप आदि बरामद किये चूड़ी के टुकड़े एवं क्लिप की पहचान कर मृतिका के पुत्र अशोक द्वारा मॉ के होना बताया एवं घटना स्थल का एफएसएल टीम व्दारा निरीक्षण कराये जाने पर घटना एक्सीडेन्ट न होकर हत्या के संबंध में होना बताया।
अवैध संबंधों के चलते की गयी थी हत्या, आरोपी हत्यी की घटना को देना चाहते थे एक्सीडेंट का रूपः-
प्रकरण में जांच के दौरान मृतिका के परिजनो एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग पतासाजी कयी गयी जिसके परिणाम स्वरूप ज्ञात हुआ कि मृतिका के पति रामदयाल उहरिया का तरुण डेहरिया नाम की महिला के साथ अवैध संबंध थे उन्ही अवैध संबंधो के चलते पत्नि अलूदा व्दारा पति रामदयाल के साथ लड़ाई-झगड़ा करना एवं तरुणा डेहरिया के साथ भी लड़ाई-झगड़ा ज्ञात हुआ था।
विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 13/03/2022 को रामदयाल डेहरिया के कहने पर संजू उर्फ संजय डेहरिया निवासी मड़ी थाना आदेगांव जिला सिवनी का हरई तरुणा डेहरिया के पर आया जहां तीनों ने मिलकर अलूदा बाई को जान से खत्म करने की योजना बनाई उक्त योजना में तय हुआ कि रामदयाल अलूदा को नरसिंहपुर लायेगा और वापिसी के दौरान लाल पुल के पास जंगल में हत्या कर एक्सीडेन्ट की सूचना पुलिस को देगा।
आरोपियों को गिरफ्तार कर की गयी थी गहनता से पूछताछ:-
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामदयाल डेहरिया पिता हरिराम डेहरिया उम्र 60 वर्ष निवासी पावर हाऊस के पास हाई जिला छिदवाड़ा एवं संजू उर्फ संजय पिता चंदन लाल डेहरिया को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने कबूल किया गया योजना अनुसार दिनांक 16.03.22 को रामदयाल डेहरिया अपनी पत्नि अलूदा बाई डेहरिया को नरसिहपुर इलाज एवं सामान खरीदी करने का कहकर लाया था जो रात्रि में नरसिंहपुर से हरई जाते समय लाल पुल के आगे जंगल में संजू डेहरिया के साथ मिलकर अलूदा बाई को रोड से नीचे ले जाकर पेट के बल जमीन पर लेटाना, सजू डेहरिया द्वारा मृतिका अलूदा बाई के दोनों हाथ पकड़कर रखना एवं स्वयं द्वारा वहीं पर पड़े पत्थर को दोनों हाथों से उठाकर मृतिका अलूदा बाई से सिर पर पीछे की तरफ मारना जिसके बाद मौके पर ही अलूदा बाई की मृत्यु हो जाना तथा इसके पश्चात घटना को एक्सीडेंट की घटना सिद्ध करने का प्रयास करना स्वीकार किया गया। हत्या की घटना में लिप्त रामदयाल डेहरिया, संजू उर्फ संजय पिता चंदन लाल डेहरिया एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है।
आरोपियों की पतसाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
हत्या के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक विजय सेन, उनि मुकेश विसेन, उनि रूचिका सूर्यवंशी, उनि की एस ठाकुर, प्रआर 123 नीरज पाण्डे, प्रआर 362 सचिन तिवारी, आर 360 हिमांशु, मआर 679 प्रियंका, आर विजय, आरक्षक संतोष एवं आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts