37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”ऑपरेशन शिकंजा ’’ शातिर वाहन एवं मोबाईल चोर गिरफ्तार 12 लाख रूपये से अधिक कीमत के चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन एवं 21 मोबाईल जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा ’’ शातिर वाहन एवं मोबाईल चोर गिरफ्तार

12 लाख रूपये से अधिक कीमत के चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन एवं 21 मोबाईल जप्त

*थाना ओमती में पकड़े गये वाहन चोरों के नाम पता :-*

1. नीरज कुशवाहा पिता रामकरण कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी बादा नगर कुदवारी पैट्रोलपंप के पास अधारताल

2. सतीष ठाकुर पिता देव सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी बांदा बाबा कुदवारी थाना अधारताल

3. मोह. तर्मीजी उर्फ सलमान पिता मोह. दिलदार उम्र 22 साल निवासी गाजीनगर झुग्गी झोपडी थाना गोहलपुर जबलपुर

4. मोह. साहिब पिता मोह. नसीम उम्र 20 साल निवासी अजीजगंज पसियाना मक्कानगर गली न. 2 थाना गोहलपुर जबलपुर

5. मैराज अली उर्फ गुड्डू पिता जाहिद अली उर्फ जद्दन उम्र 35 साल निवासी अजीजगंज पसियाना हनुमानताल

 

*थाना लार्डगंज में पकड़े गये मोबाईल चोरों के नाम पता :-*

1-राजा उर्फ अभिषेक केवट उर्फ करिया पिता मदन केवट उम्र 18 वर्ष निवासी उजारपुरवा गली न. 2 लार्डगंज

2- करन डुमार पिता अजय डुमार उम्र 21 वर्ष निवासी उजारपुरवा गली न. 4 लार्डगंज

 

*जप्ती- चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन एवं 21 मोबाईल जप्त 12 लाख रूपये से अधिक के जप्त।*

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पकंज मिश्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज तथा थाना ओमती की टीम द्वारा 5 वाहन चोर एवं 2 मोबाईल चोरों को गिरफ्तार करते हुये 12 लाख रूपये से अधिक कीमत के चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन एवं 21 मोबाईल जप्त किये गये है।

 

थाना ओमती पुलिस के द्वारा पट्रोेलिंग के दौरन एक व्यक्ति को भंवरताल गार्डन के पास टीव्हीएस स्कूटी गाडी क्र. एमएच 26 एफ 3884 में संदिग्ध अवस्था में घमूते हुये पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज कुशवाहा पिता रामकरण कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी कुदवारी पेट्रोलपम्प के आगे थाना अधारताल बताया जिससे वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर दस्तावेज नहीं होना बताया थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त टीव्हीएस स्कूटी एवं और अन्य 07 गाडिया अपने साथी सतीष ठाकुर के सांथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये स्वयं के घर पर 3 एवं सतीष ठाकुर के घर पर 4 वाहन चुराये हुये रखे होना बताया।

सरगर्मी से तलाश करते हुये सतीष ठाकुर पिता देव सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी कुदवारी थाना अधारताल को अभिरक्षा में लेकर आरोपी नीरज एवं सतीष की निशादेही पर दोनों के घरों पर छिपाकर रखे हुये वाहन जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ/379 भादवि. के तहत कार्यवाही की गयी।

 

विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर मोह. तर्मीजी उर्फ सलमान पिता मोह. दिलदार उम्र 22 साल निवासी गाजीनगर झुग्गी झोपडी थाना गोहलपुर एवं मोह. साहिब पिता मोह. नसीम उम्र 20 साल निवासी अजीजगंज पसियाना मक्कानगर गली न. 2 थाना गोहलपुर को चोरी की मोटर साईकिल होंडा शाईन क्र. एमपी 20 एनजी 4672 के साथ घूमते हुये पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा चोरी की एक अन्य मोटर सायकिल मदनमहल रेल्वे स्टेशन पार्किंग के पास छिपाना तथा चुराये हुये अन्य 6 दुपहिया वाहन मैराज अली उर्फ गुड्डू पिता जाहिद अली उर्फ जद्दन उम्र 35 साल निवासी अजीजगंज पसियाना अब्बू आटा चक्की के सामने थाना हनुमानताल को बेचना बताये, । मदनमहल स्टेशन पार्किंग में छिपाकर रखी मोटर सायकिल जप्त की गयी आरोपी मैराज अली को गिरफ्तार कर आरोपी मैराज अली से 06 मोटर साईकिल जप्त करते हुये इस्तगासा क्र. 06/23 धारा 41(1-4) जाफौ. /379,411,414 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पकडे गये वाहन चोरों ने उक्त वाहन थाना ओमती, संजीवनी नगर, बरेला, पनागर, से चुराना स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय भूमिका- शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ओमती निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार, उप निरीक्षक बी.डी दिवेदी, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया , प्रधान आरक्षक अतुल राजबैद्य , रामजी पांडेय, रामसिंह, दीपक, आरक्षक निखलेश, शिव बघेल , राहुल, अजीत, अनुराग, पंचम , पंकज, राजेश, के.के. मर्रापे, अमर सिंह, राजकुमार ईवने, राजेंद्र सिलावट, म.आरक्षक रूबी गौतम, म गिरजा ठाकुर, प्रियंका, पूजा, पूनम की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना लार्डगंज में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आगा चौक के पास उजारपुरवा में 2 युवक बहुत ही कम कीमत में मोबाईल बेचने की बात कह रहे हैं, सम्भ्वतः मोबाईल चोरी के हैं। सूचना पर तत्काल आगा चौक के पास उजारपुरवा में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम राजा उर्फ अभिषेक उर्फ करिया निवासी उजारपुरवा गली न. 2 लार्डगंज एवं करन डुमार निवासी उजारपुरवा गली न. 4 लार्डगंज बताये तलाशी लेने पर दोनों शर्ट की जेब में 2-2 मोबाईल तथा राजा उर्फ अभिषेक एक बैग मंे 6 मोबाईल एवं करन डुमार एक थैले में 11 मोबाईल रखे मिले जिनसे मोबाईल के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल भीडभाड वाले स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* मोबाईल चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को, उप निरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी, सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, राजीव सिंह, आरक्षक मानवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts