39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा” ID देकर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरिया गिरफ्तार, 2500 रूपये नगद एवं 5 मोबाईल जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा” ID देकर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरिया गिरफ्तार, 2500 रूपये नगद एवं 5 मोबाईल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ सट्टा/क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन कें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन मे क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरियों को पकडा गया है।

थाना कोतवाली में दिनंाक 6-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मकान नम्बर 138 सिंगल स्टोरी एसबीआई कालोनी में सचिन जैन अपने साथी अंकित उर्फ अमित नामदेव के साथ मिलकर भारत और वेस्टइंडीज के क्रिकेट 20-20 मैच पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सट्टा संचालित कर रहे हैं । सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई । एसबीआई कोलानी स्थित मकान नम्बर 138 सिंगल स्टेारी के कमरे में क्रिकेट मैच चलने की आवाज आई, दरवाजा खुलवाया गया कमरे में देखा तो मोबाइल में भारत और वेस्टइंडीज का मैच चल रहा था, 2 व्यक्ति मोबाइल रखे थे मोबाइल फोन में लगातार फोन आ रहे थे, जिसके माध्यम से भारत और वेस्टइंडीज के 20-20 मैच का अवैध रूप से रूपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत का खेल कर सट्टा खिला रहे थे, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम सचिन जैन उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नम्बर 138 सिंगल स्टोरी एसबीआई कोतवाली एवं अंकित उर्फ अमित नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी किराये का मकान एसबीआई के पास कोतवाली बताये, पूछताछ पर दोनों स्वयं द्वारा सट्टा संचालित करने हेतु Cpexch.com में मास्टर आईडी अनिमेष नामदेव निवासी डबल स्टोरी से लेना बताये एवं सट्टे की आईडी चालू कर भाव मिलने पर हमारे द्वारा अन्य ग्राहकों के माध्यमों से लगवाड़ी रकम लगायी जाती है एवं सट्टे की रकम को भी अनिमेष नामदेव को नगद देते थे, जो रकम आती थी उसमें अनिमेष नामदेव और हमारा 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहती थी । अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा संचालन होना पाये जाने पर आरोपी सचिन जैन के कब्जे से 2 नग एण्ड्रायड मोबाइल वन प्लस कम्पनी तथा रियलमी कम्पनी का मोबाइल , सट्टा की लगवाड़ी रकम 1500 रूपये तथा आरोपी अंकित उर्फ अमित नामदेव के कब्जे से 2 स्क्रीन मोबाइल जिसमें रियलमी कम्पनी का मोबाइल जिसमें Cpexch.com पर ID sj111 खुली है एवं ओप्पो कम्पनी का एफ 9 प्रो तथा सट्टा की रकम 1 हजार रूपये जप्त किये गये आरोपी सचिन जैन एंव अंकित उर्फ अमित नामदेव की निशादेही पर दबिश देते हुये अनिमेष नामदेव उर्फ छोटू उम्र 34 वर्ष निवासी मकान नम्बर 520 एसबीआई कालोनी को अभिरक्षा में लिया जिसने पूछताछ पर Cpexch.com में सुपर मास्टर आईडी DEVRAJ के नाम से लॉगिन कर सचिन जैन और अंकित उर्फ अमित नामदेव केा Cpexch.com में लॉगिन आईडी दिया था जो दोनों ग्राहकों से सट्टा खिलवाकर प्राप्त रकम का 50 प्रतिशत उसे देते थे । आरोपी अनिमेष नामदेव के पास से वन प्लस कम्पनी का नोर्ड 10 आर मोबाइल जिसमें व्हीआई की सिम लगी है जिसमें Cpexch.com की साईड में लॉगिन आईडी DEVRAJ से लॉगिन है जप्त किया गया। आरोपी सचिन जैन, अंकित उर्फ अमित नामदेव द्वारा 20-20 क्रिकेट मैच पर रूपयों का दाव लगाकर हारजीत का खेल सट्टा खिलाने और राशि अनिमेष नामदेव को देना पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4, 4(क) म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* क्रिकेट के सट्टे में लिप्त सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, उप निरीक्षक संजय गुर्जर, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक रामकिशोर, सायबल सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक दुर्गेश दुबे, अभिषेक एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, सादिक अली, नीरज तिवारी, मानस उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दिक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts