39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

करेली, राज्यसभा सांसद श्री सोनी के द्वारा की गई तारीफ न पा अध्यक्ष को पसंद नही आई, श्री मति शर्मा को पी आई सी से हटाया

भागीरथ तिवारी करेली

राज्यसभा सांसद श्री सोनी के द्वारा की गई तारीफ न पा अध्यक्ष को पसंद नही आई l श्री मति शर्मा को पी आई सी से हटाया l

करेली। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार की अनुशंसा पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बनाकर के द्वारा संशोधित प्रेसिडेंट एवं काउंसिल के सदस्यों में आंशिक संशोधन किया गया है l जिसमें अनिल दुबे बंटी को आवास तथा पर्यावरण और लोक निर्माण समिति, खालिक कुरैशी को जल कार्य समिति, हेमंत मेहरा को राजस्व एवं बाजार समिति, श्रीमती प्रिया भशीन को खाद नागरिक आपूर्ति पुनर्वास एवं नियोजन समिति, श्रीमती प्रीति रघुवंशी को विधि सामान्य प्रशासन एवं सामान्य प्रयोजन समिति, श्रीमती अनीता नेमा को शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण समिति का प्रभारी बनाया गया है l नगर पालिका करेली में संशोधित प्रेसिडेंट एवं काउंसिल के सदस्यों में आंशिक संशोधन कर महेंद्र वार्ड की पार्षद श्रीमती संगीता शर्मा एवं रामवार्ड पार्षद परसोत्तम चौरसिया को प्रभारी पद से मुक्त किया गया है l नगर पालिका करेली के दोनों राम एवं महेंद्र वार्ड के पार्षद प्रभारी पद पर रहते हुए अपने पद का दायित्व बड़ी निष्ठा के साथ निभाते हुए कर रहे थे जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और उनका सभी के साथ सामंजश बना रहता था l महेंद्र सिंह किलेदार वार्ड की पार्षद श्रीमती संगीता शर्मा के द्वारा किए गए किए जाने वाले कार्यों की सराहना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पिछले कुछ माह पहले करेली रेलवे स्टेशन पर ओवरनाइट एक्सप्रेस के स्टॉपेज के समय खुले मंच से तारीफ की थी और कहा था कि महेंद्र वार्ड की पार्षद अच्छी तरह से जल विभाग का कार्य बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रही है l इसी तरह सभी पार्षदों को काम करना चाहिए राज्यसभा सांसद श्री सोनी के द्वारा की गई तारीफ को शायद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार को रास नहीं आया और इनको कुछ माह बाद जल विभाग के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया l इसी तरह राम वार्ड के पार्षद परसोतम चौरसिया अपने वार्ड में विकास के कार्य करवाने की भरसक कोशिश कर रहे थे l उनको भी विधि विभाग से पद मुक्त कर दिया गया l इस बात से खफा होने को लेकर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह किलेदार वार्ड की पार्षद श्रीमती संगीता दीपक शर्मा ने अपने पद से हटाने को लेकर क्षेत्रीय सांसद राव प्रताप सिंह, राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ,विधायक जालम सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा के साथ-साथ प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित प्रदेश के पदाधिकारीयो पत्र लिखकर अवगत कराया है l कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के पुत्र संदीप म मार व इनके साथ रहने वाले की बात मानकर यह सब कार्य कर रही है और पार्टी के समर्पित लोगों के हाशिए पर डालकर पार्टी को नुकसान पहुंचने की कोशिश कर रही है l

Aditi News

Related posts