37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

कलेक्टर द्वारा नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा लोगों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़े- कलेक्टर 

नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के 8 नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय समय पर अपनी सेवायें लोगों को मुहैया करायें। किसी भी व्यक्ति को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़े। सभी सीएमओ सुनिश्चित करें कि पात्रता के अनुसार लोगों को योजनाओं का समय पर लाभ मिले, कोई शिकायत नहीं आये।कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लोगों के प्रधानमंत्री आवास, नल कनेक्शन, समग्र आईडी जैसे सभी कार्य आसानी से हों। ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं की जाये। नगरीय निकाय राजस्व संग्रह कर वसूली पर विशेष ध्यान दें। लोक अदालत के आयोजन के पहले कर वसूली पर फोकस करें, मुनादी करायें। बड़े बकायादारों से बात करें। लक्ष्य निर्धारित कर वसूली की जाये।सुश्री बाफना ने कहा कि स्वच्छता महत्वपूर्ण है। साफ- सफाई पर ध्यान दें। नियमित रूप से साफ- सफाई हो। सभी क्षेत्रों में कचरा गाड़ी जायें, इसका परीक्षण कर लें। सीएमओ भ्रमण करें। घर- घर जाकर कचरा संग्रहण हो, इसका समुचित निष्पादन सुनिश्चित किया जावे। कचरा के सेग्रीगेशन पर विशेष ध्यान दें। पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। सप्लाई लाइन में लीकेज को तत्काल सुधरवाया जाये। लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगरीय निकायों के प्रगतिरत कामों को सूचीबद्ध कर अवगत करायें।बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी, स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज, स्वरोजगार योजनाओं, अमृत 2.0 योजना की नगरीय निकायवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि अमृत 2.0 योजना के कार्य वैज्ञानिक तरीके से किये जायें।

Aditi News

Related posts