23.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,कॉलेज ग्राउंड में मेला सह राहत शिविर का आयोजन ,45दिवसीय डोर टू डोर कार्यक्रम का समापन किया गया,

गाडरवारा । माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,अध्यक्ष महोदय , श्री महेश कुमार शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के समन्वय से दिनांक 14.11.2021 प्रातः 11:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत मेला सह राहत शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रधान न्यायाधीश महोदय द्वारा कन्या पूजन उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
2 अक्टूबर से प्रभात फेरी से प्रारंभ हुए 45 दिवसीय कार्यक्रम एवं विधिक सेवा सप्ताह का समापन प्रधान न्यायाधीश महोदय द्वारा किया गया नरसिंहपुर जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरों में निवासरत समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार – प्रसार के उद्देश्य से जिले की समस्त ग्रामों में डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया गया शिविर का मुख्य उद्देश मध्यप्रदेश शासन एवं विधि के संबंधित योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना जो कि आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित शोषित विकलांग असहाय है उन व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इस उद्देश्य कार्यक्रम संचालित किया गया ।

इन विभागों के लगे इस्टॉल

शिविर के दौरान महिला बाल विकास द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें पोषण आहार संबंधित जानकारी दी गई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन किया राजस्व विभाग द्वारा 8 ऋण पुस्तिका वितरण की श्रम विभाग ,सामाजिक विभाग, एवं विभिन्न विभागो द्वारा 32 आवेदन लिए गए जिनको संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया ।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा ,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सृष्टि देशमुख ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग श्री मोहंती मरावी ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजय गुप्ता तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा एवं न्यायाधीश श्री संजय वर्मा श्री राजेश शर्मा श्री मुकेश कुमार शिवहरे श्री भूपेश कुमार मिश्रा सुश्री भानु पंडवार श्रीमती भारती केसरी श्री दिलीप कुमार दुबे श्रीमती सृष्टि शर्मा सुश्री हिमांशु ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना, महिला बाल विकास से शिवानी नामदेव, स्वास्थ्य विभाग से श्री राकेश बोहरे, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग श्री सुभाष राय, गाडरवारा थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल, तहसीलदार राजेश कुमार मरावी एवं पैरा लीगल वालंटियर शेख रहीम, रामकृष्ण राजपूत, नितिन राजपूत, अखिलेश सोनी , शिवराज कुशवाहा उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts