29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,गुरुजी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित,वरिष्ठता को लेकर संघर्ष की बनी रणनीति

गुरुजी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित,वरिष्ठता को लेकर संघर्ष की बनी रणनीति

गाडरवारा। गुरुजी संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये शिक्षक अपनी वर्षों पुरानी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर लामबंद होना शुरू हो गए है। बीते रविवार को स्थानीय डमरू घाटी में जिले के साईंखेड़ा, चीचली, चांवरपाठा, करेली विकासखण्ड के गुरुजियों ने बैठक का आयोजन कर जिले में संयुक्त मोर्चे का गठन किया गया जिसमें जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव, भानुप्रताप राजपूत एवं श्रीमती संध्या मेहरा को बनाया गया। इसके अलावा साईंखेड़ा ब्लॉक से महेंद्र कौरव, सोमनाथ राजपूत,आराधना श्रीवास्तव, चीचली ब्लॉक से इकरार अली,अच्छे भैया , अमरावती श्रीवास , गोटेगांव ब्लॉक से जाहर सिंह , दिनैश पटैल, सविता विश्वकर्मा , करेली ब्लॉक से भीकम सिंह पटैल, सुबोध अग्रवाल,शिवकुमार दुबे , कमलेश पटैल , नरसिंहपुर ब्लॉक से रंजन दुबे,नारायण सेन, रमादेवी चौकसे एवं चांवरपाठा ब्लॉक से रमेश कौरव, भाईजी , दिनेश पटैल को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तय किया गया कि 18 सितंबर को ब्लॉक स्तर एवं 25 सितंबर को जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे । बैठक को संबोधित करते हुए भानु राजपूत ने कहा कि गुरुजियों ने हमेशा से ही संघर्ष किया है। 21 जनवरी 2018 को सीएम हाउस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुजियों को वरिष्ठता देने की घोषणा की थी लेकिन आज तक वरिष्ठता के आदेश नही आये जिसके चलते गुरुजियों को नुकसान हो रहा है।बैठक में विजय श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञापन में जिले के सभी गुरुजी साथी सम्मिलित हों इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य करें एव सभी साथियो को एकजुट करें। बैठक में श्रीमती आराधना श्रीवास्तव ने कहा कि संघर्ष में नारी शक्ति की अधिक से अधिक सहभागिता हो एव हम सभी मिलकर अपनी मांगों की पूर्ति मे जुट जाएं। बैठक के अंत मे आभार प्रदर्शन पोहुप सिंह पटैल ने किया। बैठक में संतराम कौरव, रामदास श्रीवास, विक्रम कौरव, जयशंकर कटारे, मुन्नालाल, संतोष, अभय शर्मा,सुनील, मेघराज, रुद्रपाल, अमरावती, संध्या मेहरा, सुनीता मेहरा, अनंदीलाल कौरव, अशोक कौरव, कैलाश साहू, देवेंद्र नाथ,ब्रजेश कौरव, शैलेन्द्र यादव, मनोहर कीर, देवेन्द्रनाथ, मुकेश साहू, अमान मर्सकोले,नरेश चौबे, नरेंद्र कौरव एवं गुरुदास साहू आदि मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts