28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,जिला शिक्षा अधिकारी ने टेकापार पहुंचकर बढ़ाया शिक्षको एवं छात्रो का मनोबल

गाडरवारा। पिछले दिनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चीचली ब्लॉक अंतर्गत टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला के बेहतर नवाचारों से जुड़ी खबर के प्रकाशन के सुखद परिणाम सामने आए है। बीते दिवस टेकापार की एकशिक्षिकीय माध्यमिक शाला में हो रहे अच्छे कार्यों व नवाचारों की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने ग्राम टेकापार पहुंचकर शासकीय माध्यमिक शाला एबं प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वेटर प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन करते हुए उनके द्वारा बनाये विज्ञान मॉडलों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की एवं बालसभा में रामायण के आयोजन को सराहा। उन्होने इस अक्सर पर कहा की माध्यमिक शाला में सिर्फ एक शिक्षक होने के बाद भी शिक्षिका श्रीमती सुनीता सोनी ने बेहतर नवाचारों एवं टीएलएम का उपयोग करके बच्चों को बेहतर शिक्षा दी है । उन्होंने कहा की शिक्षा चेतना के जरिये जिले की शालाओं में हो रहे बेहतर कार्यो की जानकारी मिली है। हम चाहते है की शिक्षा चेतना की मजबूती से जिले में नवाचार विकसित हो जिससे जिला प्रदेश एवं देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने। इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटैल, श्रीमती सुनीता सोनी, महेश प्रसाद नेमा, गणेश कौरव, संतोष वर्मा, अतिथि शिक्षक रूपराम मालवीय, अभिजीत पाठक आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts