39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,राज्य शिक्षा केन्द्र में नरसिंहपुर जिले की हुई सराहना,हल्केवीर पटैल ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में आयोजित दो दिवसीय शाला दर्पण कार्यशाला में शासकीय प्राथमिक शाला तूमड़ा के शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया गया । विदित हो की शाला दर्पण शाला सिद्धी- हमारी शाला ऐसी हो का महत्वपूर्ण मानीटरिंग प्रपत्र है जिसके संशोधन को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के कुल 28 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला में राज्य शिक्षा केन्द्र मिशन संचालक डॉ एस धनराजू, अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगीड़,उप संचालक डाॅ अशोक पारिक एवं कार्यशाला प्रभारी डॉ दामोदर जैन की मौजूदगी में शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा शाला दर्पण मानीटरिंग प्रपत्र के अधिक बिन्दुओं को कम करने पर जोर दिया गया एवं बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की परख , नवाचार, विद्यार्थियों के स्तर सुधार हेतु शिक्षण, मानीटरिंग के दौरान मधुर संवाद, स्वच्छता व खेल गतिविधियों के बिन्दुओं को प्रमुखता से प्रपत्र में सम्मिलित किये जाने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिन्हें संपूर्ण स़दन व अपर मिशन संचालक ने गम्भीरता पूर्वक सुना और समर्थन करते हुए सुझावों को तुरन्त लागू करने की स्वीकृति दी। कार्यशाला के दूसरे दिवस मिशन संचालक धनराजू व उपसंचालक डॉ पारिक द्वारा अधिक मात्रा में बच्चों के कमजोर शैक्षणिक स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि जिस प्रकार हल्केवीर पटैल अच्छा कार्य कर रहे है वेसे ही प्रदेश के अन्य शिक्षक भी समर्पित भाव से बच्चों को पढ़ायें । कार्यशाला में अपर मिशन संचालक की विशेष इच्छा पर तूमड़ा की माडल शाला सहित नरसिंहपुर जिले में शिक्षा चेतना की प्रेरणा से आकर्षक व सुसज्जित किये गए स्कूलों तथा शिक्षकों के नवाचारों की डाक्यूमेंट्री को तीन बड़ी स्क्रीनों पर दिखाया गया जिसकी संपूर्ण सदन ने सराहना करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यशाला में नरसिंहपुर जिले में किये गए बेहतर शिक्षा चेतना नवाचार को लेकर जिले के कलेक्टर रोहित सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के प्रयासों की सराहना की गई।

Aditi News

Related posts