35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेले में छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेला जादू नहीं विज्ञान है -समझना समझाना आसान है का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में साईंखेड़ा ब्लॉक के 27 शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कुलो के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी एवं विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में साईंखेड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण ने कहा की छात्र छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना जरूरी है। उत्कृष्ट प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा ने कहा की हमारी संस्था में विज्ञान मेले के आयोजन से हमे नए अनुभव सीखने को मिले है। कार्यक्रम को विकासखंड विज्ञान अधिकारी के के राजौरिया एवं सहायक विज्ञान अधिकारी चंद्रकांत साहू ने भी संबोधित करते हुए विज्ञान मेले की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विकासखंड स्तरीय प्रशांत पटेल , कृष्ण कुमार दुबे , रामकुमार कौरव , राजेन्द्र गुप्ता की सहभागिता रही । कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जो 18 दिसंबर जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में अपनी सहभागिता देंगे। इन छात्र छात्राओं मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमड़ा से कुमारी कावेरी कुशवाहा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा से कुमारी ज्योति प्रजापति, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा से कुमारी आराधना नंदा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमौहरी कला से कुमारी नीतू गुर्जर एवं शासकीय हाई स्कूल निवाबर से कुमारी शीतल रजक शामिल है। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल दीक्षित, मनोहर पटैल ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में जी एस मेहरा, आर् एन तिवारी सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts