25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,सँयुक्त किसान मोर्चा ने जनसमस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन।

गाडरवारा।सँयुक्त किसान मोर्चा के ज्ञापन के साथ झामर के ग्रामवासियो की ओर से रोड निर्माण कार्य तत्काल लगाए जाने एवं बारहा में प्रमोद तिवारी बाले ओवरलोड ट्रांसफार्मर की जगह बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने ज्ञापन भी संलग्न किया गया।
जिले में आज भी ऐसे गाँव हैं जो पक्की सड़क से नहीं जुड़े हैं ऐसा एक गाँव झामर है, कई ट्रांसफार्मर ओवर लोड चल रहे हैं बिजली विभाग के पास पूरा रिकार्ड होने के बाबजूद नए ट्रांसफार्मर सेंगसन नहीं कर रहे हैं,,पेंशन आवास जैसी हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि को बैंक कर्ज में काटी जा रही है, शासन ने ई उपार्जन हेतु खरीदी केंद्रों का निर्माण लाखो रुपये लगाकर बनाए गए हैं लेकिन खरीदी नहीं की जा रहीजो कि बारछी एक उदाहरण है, आधार से मोबाइल लिंक के नाम पर बृद्ध महिला जैसे तमाम किसानों को12 घण्टो तक लाइन में लगाकर परेशान किया जा रहा है, फर्जी बिल बारन्त जारी कर किसानों से जबरन बसूली की जा रही है, रेत के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है, किसान खाद की कमी से परेशान हैं, गन्ना किसानों को उचित रेट नहीं मिल रहा है, सँयुक्त किसान मोर्चा ने11सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन सोंपने बालों में ब्रजमोहन कौरव, जगदीश पटेल, देवेंद्र वर्मा, करनसिंह अहिरवार, यदुराज वर्मा,सतीश तिवारी, लीलाधर वर्मा, भैरो प्रसाद विश्वकर्मा, छोटेलाल मेहरा, नीलेश पटेल, सन्तोष पटेलयशवन्त सिंह रामसेवक पटेल रामनारायण पटेल, दिनेश स्थापक, चंद्रभान सिंह, काशीराम पटेल, श्यामलाल उपरारिया महेंद्र भमोरया, रामस्वरूप, ब्रजकिशोर,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts