31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,साँगई में शिक्षकों ने घर घर वितरित की पुस्तकें

गाडरवारा। प्रदेश में इन दिनों कोविड 19 संक्रमण के चलते शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालायें बंद है। शालायें बंद होने की स्तिथि में स्कुलो में सिर्फ शिक्षक कार्य करते है एवं छात्र छात्राओं के प्रवेश पर रोक है। ऐसी स्तिथि में डिजिलेप सामग्री के जरिये बच्चों की पढ़ाई व्हाट्सअप्प ग्रुप बनाकर की जाती है। नए शेक्षणिक सत्र 2021-22 के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में निःशुल्क पुस्तक वितरण भी शुरू हो गया है। बीते सोमवार को समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक डी एस धानक की अगुवाई में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, श्रीमती किरणलता ठाकुर एवं श्रीमती लता कहार के साथ बच्चों के घर घर जाकर उन्हें पुस्तकें वितरित कर पुस्तक वितरण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर शिक्षको ने बच्चों के पालकों से बच्चों की पढाई से संबंधित जानकारी हासिल करते हुए प्रतिदिन व्हाट्सअप्प ग्रुप के माध्यम से आ रही डिजिलेप सामग्री को बच्चे नियमित रूप से देखते हुए गृहकार्य को ग्रुप पर भेजें। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया की इस सत्र में स्कूलों को बीआरसी कार्यालय से पुस्तकें सीधे भेजी गई है। इस बार पुस्तक वितरण की ऑनलाइन फीडिंग पुस्तक वितरण ट्रेकिंग एप्प पर की जानी है।

Aditi News

Related posts