31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, ओजस के ओज से ओजस्वी हुआ सी एम राइज

ओजस के ओज से ओजस्वी हुआ सी एम राइज

(प्रीतेश ने लगाई मोटिवेशन की क्लास)

गाडरवारा। पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की अवधारणा को साकार करने वाले सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में ओजस यूथ क्लब के तत्वावधान में मोटिवेशनल सत्र का आयोजन गत दिवस किया गया। संस्था में सरस्वती पूजन के साथ आरंभ हुआ सत्र राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।सत्र में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में प्राइम मोटिवेशन के संचालक प्रीतेश भार्गव ने विद्यार्थियों को बताया कि जब भी कभी निराश हो, जब भी कभी जीवन मे अंधकार लगने लगे तो अपने माता-पिता की आंखों में देखना आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। शिक्षकों के साथ हर अवधारणा को बेझिझक सीखना और उसे अपने जीवन मे उतारना फिर आप कभी हार नहीं सकते। अपने उदबोधन में नगर परिषद साईंखेड़ा के अध्यक्ष के प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल ने अपने विद्यार्थी जीवन के किस्सों को साझा किया। कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ शिक्षक वेणी शंकर पटेल ने सी एम राइज विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सी के विश्वकर्मा द्वारा पधारे समस्त अतिथियों को छात्र परिषद के साहिल सराठे, ज्योति प्रजापति और मोनिका चौरसिया के साथ उपहार देकर सम्मानित किया तथा विद्यालय हेतु एक तीन शेड, पहुँच मार्ग तथा सायकल स्टैंड निर्माण हेतु नगर सरकार के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ओजस यूथ क्लब प्रभारी मोनिका राय द्वारा ओजस गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत मे एम एस पटेल द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भानु प्रताप सिंह राजपूत तथा मनीष शंकर तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में के वी एस भदौरिया, धर्मेंद्र वर्मा, जी एस मेहरा, पूनम बसेडिया, सीमा कोरी, तृप्ति नेमा, सोनल दीक्षित, नेहा रावत, अखिलेश मेहरा, सहित सभी कक्षाओं के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts