22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, कन्या , वृद्ध, ब्राह्मण एवं विद्यार्थियों के सम्मान के साथ पूर्ण हुआ असंख्य रुद्री निर्माण

कन्या , वृद्ध, ब्राह्मण एवं विद्यार्थियों के सम्मान के साथ पूर्ण हुआ असंख्य रुद्री निर्माण

गाडरवारा। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार चार दिवसीय असंख्य रुद्री निर्माण, रुद्राभिषेक, सुंदरकांड के साथ सेवाभावी सम्मान के साथ माँ विजयासन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जिसमे प्रथम दिवस पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक ने दीप प्रज्वलित कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के

प्रथम दिवस सनातन धर्म के अनुसार गाय, कन्याओं व वृद्धजनो , भिक्षावृत्तजनो का सम्मान कर उन्हें वस्त्र, पठन लेखन सामग्री, कंबल मच्छरदानी प्रदान कर उनका आशीर्वाद लेकर एकादश रुद्र बनाकर रुद्राभिषेक किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सेवाभावी कार्यक्रम के तहत राज्य ,जिला, तहसील स्तर पर मेरिट में आने वाले तीस मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त सेवाकर्म आयोजन में अध्यक्षता पं अरुण तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीएसी सन्दीप स्थापक, ओमप्रकाश दुबे, केके राजोरिया के साथ कार्यक्रम निर्देशक मधुसूदन पटेल एवं मंच संचालक राजेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के तृतीय दिवस दीप प्रज्ववलन वरिष्ठ समाजसेवी मिनेद्र डागा ने तथा रुद्राभिषेक का शुभारंभ क्षेत्र की विधायक श्रीमति सुनीता पटेल ने ज्योत जलाकर मेधावी बेटियों का सम्मान कर किया । कार्यक्रम में चतुर्थ दिवस शहर के मंदिरों के वरिष्ठ शास्त्रीजनो ब्राह्मण देवो के पद पखारकर पुष्प वर्षा, पुष्पहार तथा धार्मिक पुस्तके व भेंट प्रदान कर उन्हें वसम्मानित किया। कार्यक्रम में

पं नारायण प्रसाद दुबे, पं बालाराम शास्त्री, पं भगवत प्रसाद शास्त्री, पं भवानी शास्त्री, पं मनोज द्विवेदी, पं प्रवीण व्यास , पं यज्ञदत्त पचौरी, पं मोहित शास्त्री, आदि ब्राह्मण जनो की उपस्थिति रही। उपरोक्त आयोजन पूज्य गुरुवर पं भगवत प्रसाद शास्त्री, पं अमित चौबे के सानिध्य में हुआ। उक्त आयोजंन में प्रतिदिन रुद्री निर्माण ,रुद्राभिषेक सुंदरकांड के साथ साथ सभी भक्तों की बीपी ,शुगर,ब्लड ग्रुप, ऑक्सीलेबल, वजन, मलेरिया आदि की जांच कर निशुल्क सेवा प्रदान की गई जिसमें प्रमुख रूप से सुरेश बसेड़िया, मनोज शर्मा, ब्रजेश भटेले, विनय स्थापक ,सुरेंद्र गोहल, रमेश कहार, अखलेश बसेड़िया,निंरजन कहार, प्रिंन्स , तनुश्री बसेड़िया, आरती कहार,मोना कहार आरती ठाकुर , शालिनी कौरव , जागेश्वर उपाध्याय,भूरा कोष्टी आदि ने आयोजन को सफल बनाने विशेष योगदान दिया।

Aditi News

Related posts