38.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, ग्राम खुर्सीपार में हुआ विप्र समाज की बैठक का आयोजन

ग्राम खुर्सीपार में हुआ विप्र समाज की बैठक का आयोजन
सर्व ब्राह्मण गाडरवारा के तत्वावधान में फरवरी 2023 में ब्राह्मणों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसे हेतू बैठकों का दौर जारी है इसी क्रम में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को श्री राम जानकी मंदिर खुर्सीपार में एक बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम पंडित सत्यनारायण शर्मा शांतनु तथा पंडित बालाराम शास्त्री द्वारा भगवान श्री राम,माता जानकी तथा भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन तथा स्वस्तिवाचन कर बैठक का श्रीगणेश किया। ग्राम के सरपंच पंडित मनोज दुबे द्वारा सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। ग्राम के वरिष्ठ पंडित रामस्वरूप शुक्ला ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए और बालकों के विवाह भी कराने की बात कही जिनकी आयु अधिक हो गई है और विवाह नहीं हो पा रहे हैं। पंडित रजनीश दीक्षित ने सामूहिक सम्मेलन कार्यक्रम को प्रशंसनीय तथा आवश्यक बताया तथा अधिक से अधिक विप्र बंधुओं से इस सम्मेलन में विवाह हेतु जोड़े लाने का आह्वान किया। पंडित अनुपम ढिमोले समाज की मानसिकता बदलने की आवश्यकता जताते हुए सरकार तथा प्राइवेट नौकरी के अलावा कृषि कार्य कर रहे योग्य बालकों को भी विवाह हेतु कन्या देने का अनुरोध किया। पंडित आशीष दीक्षित कोडिया ने प्रत्येक कार्यक्रम में विप्र बंधुओं के समय पर पहुंचने का अनुरोध किया। पंडित सुखदेव शर्मा ने विवाह हेतु एक तहसील स्तरीय पत्रिका के प्रकाशन पर जोर दिया। पंडित चंद्र कांत शर्मा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व ब्राह्मणों का युवक- युवती सम्मेलन रखने का सुझाव प्रस्तुत किया। श्रीमती साधना स्थापक इन बैठकों में अधिक से अधिक युवाओं को भी शामिल करने का आह्वान किया जिससे वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में स्वयं का विवाह करने हेतु सहमति प्रदान कर सकें। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं राजीव दुबे ने ब्राह्मणों से विवाह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में व्यर्थ प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया तथा विप्र विवाह एक सम्मेलन में शामिल होने वाले वर वधु तथा परिवारों और बारातियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कराने का आश्वासन दिया। इनके अलावा पंडित सत्यनारायण शर्मा ,पंडित रमाकांत शुक्ला, पंडित भैयाजी रावत,पं आनंद पिपरोनिया, पंडित दीपक तिनगुरिया,पं वसंत जोशी, पंडित नगेंद्र त्रिपाठी, पंडित राम कुमार पाराशर, पंडित रत्नेश मिश्रा ने भी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए इस बैठक में ग्राम खुर्सीपार के अलावा आसपास के अनेक विप्र बंधु भारी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन पंडित सत्यप्रकाश बसेड़िया तथा आभार प्रदर्शन पंडित बृजेश अधरुज ने किया अगली बैठक दिनांक 30 अक्टूबर 2022 रविवार को सिहोरा (बोहानी) में आयोजित होगी जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।

Aditi News

Related posts