35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, जनशिक्षा केंद्रों पर हुआ शैक्षिक संवादों का आयोजन

गाडरवारा। शनिवार को जिला शिक्षा केंद्र एवं जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा के निर्देशन में साईखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत समस्त जनशिक्षा केंद्रों पर साप्ताहिक शैक्षिक संवाद का आयोजन कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी पर चर्चा की गई । तत्सबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बीएसी योगेंद्र झारिया ने बताया की जनशिक्षा केंद्र साईंखेड़ा, बनवारी, आमगांव छोटा, पलोहा बड़ा, बम्होरी कलां, कन्या नवीन एवं आदर्श स्कूल गाडरवारा में क्लस्टर प्रभारियों एवं जनशिक्षको सहित शाला प्रभारियों की उपस्थिति में आयोजित शैक्षिक संवाद मे कक्षा 3, 5 और 8 के साप्ताहिक टेस्ट , मॉक टेस्ट में कठिन प्रश्नों का विश्लेषण किया गया एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा आसान तरीक़े से उन प्रश्नों को हल कराना समझाया गया। शैक्षिक संवाद में सीखने के प्रतिफल के आधार पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की प्रश्नबैंक द्वारा तैयारी किए जाने पर चर्चा की गई। ग्राम आमगांव छोटा में साईखेड़ा बीईओ प्रताप नारायण ने शिक्षको से कहा की लंबे अरसे बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना एवं उनके पढ़ाई के स्तर को सुधारना जिम्मेदारी वाला कार्य है। बीआरसी चंदन शर्मा ने साईंखेड़ा के शैक्षिक संवाद में कहा की सभी शिक्षक समय पर शालाओं का संचालन करें एवं शाला परिसरों में साफ सफाई का ध्यान रखें। शैक्षिक संवाद में बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा, प्रधानपाठक प्रसन्न खत्री, जनशिक्षक प्रशान्त राय, सुरेन्द्र राजपूत, नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप मालवीय एवं क्लस्टर प्रभारियों आर के पाराशर, व्ही के चौरसिया,राजेन्द्र गुप्ता, प्रशांत पटैल,आज़ाद कौरव, विश्वनाथ शर्मा, पवन राजौरिया आदि का सहयोग रहा

Aditi News

Related posts