35.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, नगरपालिका अध्यक्ष ,सभापति ने ली जल कार्य विभाग की परिचय व समीक्षा बैठक ,दिऐ आवश्यक दिशा निर्देश।

नगरपालिका अध्यक्ष ,सभापति ने ली जल कार्य विभाग की परिचय व समीक्षा बैठक ,दिऐ आवश्यक दिशा निर्देश।

गाडरवारा- नगरपालिका में माननीय अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा की उपस्थिति में जल कार्य सभापति आनंद दुबे की ओर से जल कार्य विभाग की बैठक आयोजित की गई बैठक में जल बचाओ अभियान के तहत जागरूकता अभियान व सभी व्यवस्था सुचारु रूप से लागू करने जल प्रदाय व्यवस्था को और ठीक ढंग से व्यवस्थित चलाने के निर्देश दिए गए,साथ ही अमृत योजना की जानकारी ली गई।

बैठक में सभापति ने कहा कि राजस्‍व बढ़ाने के लिए अवैध नल कनेक्‍शनों को वैध करने की कार्रवाई हो और पुराना जल कर लोगों से वसूला जाए साथ ही सभापति ने निर्देशित किया कि ट्यूबवेल पंप पर ऑपरेटर के नंबर लिखवाऐ जाए, क्‍योंकि अधिकांश जगह निरीक्षण के दौरान पंप ऑपरेटर गायब मिले हैं पानी की पाइप लाइन लीकेज को सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहां की यह सरकार सभी नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं की समस्याओं को शीघ्र हल करना चाहती हैं आप सभी अधिकारी कर्मचारी हमारा परिवार हैं हम सबको नगरवासियों के हित मैं और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से स्वविवेक से काम करने के लिऐ भी तैयार होना हैं ,आप सब से मिलकर इस सरकार से सभी जरुरतमंदों को नगरवासियों को हर संभव लाभ पहुचाना हैं, इसके लिऐ सभी नगरवासियों का सहयोग भी आवश्यक हैं जनता हमसे बहुत उम्मीद लगाऐ बैठी हैं, सभापति आनंद दुबे ने कहा की आप सब से मिलकर यह व्यवस्था बहुत ही बेहतर ढंग से चल सकती हैं आप सबको अब बदलना होगा अपने कार्य और दायित्व को समझना होगा हमारी सरकार आपके साथ है आपकी समस्याओं पर भी यह सरकार गंभीरता से कार्य करेगी ,लेकिन आपको भी हमारे साथ मिलकर इस सरकार की मंशानुसार ताकत से नगरहित मैं जनहित मैं कार्य करना होगा ।

इस बैठक मैं मुख्य रुप से उपस्थित रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान ,जल विभाग प्रभारी जयंत ब्राऊन ,व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts