25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण

गाडरवारा न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण

गाडरवारा । शनिवार को स्थानीय न्यायालय परिसर गाडरवारा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में गाडरवारा तहसील न्यायालय में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा श्रीमान मनीष श्रीवास्तव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर न्यायाधीश महोदय डॉ श्रीमती अंजलि पारे, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्रीमती आरती ढींगरा,श्री अश्विन परमार ,सुश्री भानु पंडवार, सुश्री शंभवी सिंह एवं समस्त न्यायाधीश गण अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष श्री बी0एन0 सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल सचिव महेंद्र त्रिपाठी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्ता गण विद्युत विभाग से श्री सुभाष राय एवं समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक न्यायालय के कर्मचारी गण विधिक सेवा से श्रीमती शिखा साहू पीएलब शेख रहीम, रामकृष्ण राजपूत, अखिलेश सोनी आदि उपस्थित रहे

9 खंड पीठ में आपसी समझौतों के आधार पर प्रकरणों का हुआ निराकरण बिखरे परिवारों को टूटने से बचाया

आयोजित नेशनल लोक अदालत तहसील में कुल 9 खंडपीठ गठित की गई थी जिनमें आपसी समझौते का आधार पर गठित खंडपीठ के द्वारा पक्षकारों के आपसी राजीनामे सहमति के आधार पर आपसी समझौता कर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया

इन विभागों के लगे स्टाल

न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक केनरा , यूनियन , पंजाब , मध्य प्रदेश ग्रामीण , विद्युत विभाग , नगर पालिका पुलिस परिवार परामर्श केंद्र आदि विभागों के स्टाल लगाए गए प्रकरणों का निराकरण किया गया जिनमें नगर पालिका द्वारा रखे गये प्रकरण 530 , जिनमें से निराकृत 241 , राजीनामा राशि 853105 / – , लाभांवित व्यक्तियों की संख्या 241 पुलिस परामर्श मैं रखे गये प्रकरण 43 , जिनमें से निराकृत प्रकरण 38 , लाभांवित व्यक्तियों की संख्या 72 बैंक द्वारा रखे गये प्रकरण 4734 , जिनमें से निराकृत 01 प्रकरण , राजीनामा राशि 25000 / – , लाभांवित व्यक्तियों की संख्या 02 न्यायालय से रखे गये प्रकरण 1028 , जिनमें से निराकृत 179 , राजीनामा राशि 13684095 / – , लाभांवित 320 व्यक्तियों की संख्या विद्युत विभाग द्वारा रखे गये प्रकरण 32 , जिनमें से निराकृत हुये 32 , राजीनाम 250000 अवार्ड राशि पारित की गई ।

Aditi News

Related posts