31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षाहैल्थ

गाडरवारा, राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 

राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

गाडरवारा। विगत दिवस समीपी ग्राम आमगांव छोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय टी. बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग गाडरवारा की टीम के सदस्य प्रवीण राय और साथियों द्वारा विद्यार्थियों को टी बी रोग होने के कारण, रोग के लक्षण और इस संक्रामक बीमारी से बचने के उपाय सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को समझाया गया कि वे अपने आसपास यदि किसी व्यक्ति में इस रोग के लक्षण देखते हैं तो उस व्यक्ति को प्रेरित कर उसके बलगम की जांच कराने हेतु शासकीय अस्पताल भेजें। शासकीय अस्पताल में इस रोग का निःशुल्क इलाज किया जाता है तथा छः माह के इलाज के दौरान रोगी को पोषण हेतु पांच सौ रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे के साथ स्टाफ के सदस्य विजेन्द्र पटेल, अभिषेक सोनी, आरिज़ खान एवम अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts