गाडरवारा । रोटरी क्लब एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गाडरवारा में दिनांक 22 जनवरी 2023 को वृंदावन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान सस्थान के डॉक्टर शिविर के माध्यम से अपनी सेवाएं गाडरवारा क्षेत्रवासियों को देने आ रहे हैं । रोटरी क्लब के सदस्यों ने गाडरवारा नगर के सभी वर्गों के जनमानस से अपील की है कि किसी भी रोग से ग्रस्त व्यक्ति सेवा का लाभ लेकर शिविर को सफल बनाएं । इस शिविर में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा जो कि पूर्णता नि:शुल्क रहेगा । इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इमेज अर्थात फोटो मे दी गई है जिसमें संपर्क हेतु नाम एवं नंबर तथा डॉक्टरों के नाम एवं नम्बर दर्शाए गए हैं अतः आप उक्त नंबरों पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है । अदिति न्यूज के माध्यम से रोटरी क्लब ने सभी क्षेत्र वसियों से अपील की है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेकर शिविर को सफल बनाएं ।
