37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, वनमण्डल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र गाडरवारा द्वारा माय लाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के विद्यार्थियों को पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया गया

प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान “मिशन फॉर लाइफ”(LiFE -Lifestyle for Environment) के अंतर्गत वनमण्डल अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र गाडरवारा द्वारा आज दिवस दिनांक 25.05.2023 को माय लाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र गाडरवारा के विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया गया। अपनी दैनिक जीवन शैली को पर्यावरण के अनुकूल बदलने हेतु छोटे-छोटे प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पौधे लगाने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जीवन शैली में उचित बदलाव लाने की शपथ दिलाई गई । जिसमें करीब ढाई सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संचालक श्री कमल साहू जी एवं उनका स्टाफ एवं वन विभाग से श्रीमान उपमंडल अधिकारी गाडरवारा ,श्रीमान वन परीक्षेत्र अधिकारी गाडरवारा एवं अन्य वन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

Aditi News

Related posts