24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा ,विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर संपन्न

गाडरवारा । गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायिका सुनीता पटेल के मुख्य आतिथ्य, मुकेश मरैया जनपद अध्यक्ष चीचली की अध्यक्षता एवं छोटेराजा कौरव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रामदास कौरव भाजपा मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायिका सुनीता पटैल ने अपने उदबोधन में दिव्यांग छात्र छात्राओं को मिलने वाली स्कूली सुविधाओं, मेडिकल प्रमाण पत्र का उल्लेख करते हुए उनके साथ संवेदनशीलता से व्यवहार करने सबंधी प्रेरक बात कही। कार्यक्रम अध्य्क्ष मुकेश मरैया ने कहा की दिव्यांग बच्चों हेतु शिविर का आयोजन सराहनीय पहल है। शिविर में बीआरसी डी के पटैल ने उपस्थित जनों को दिव्यांग बच्चों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। विदित हो की दिव्यांग छात्र छात्राओं के शिविर में चीचली विकासखंड के कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले 139 दिव्यांग बच्चों की जांच पूर्ण कर प्रमाण पत्र बनाये गए। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड से आए हड्डी, नाक, गला, कान, ऑडियोलॉजिस्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सोनी तथा आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक जिला परियोजना समन्वयक अंजू शर्मा, ए एस मसराम बीईओ चीचली, संजय सिंह, विनोद पाटिल एम आर सी, अरुण दुबे बीएसी, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, संजय सोनी , सत्यम ताम्रकार, दीपक चौरसिया, लेखराम गौतम, चंद्रभान धानका, अजेश कुमरे, जुम्मक लाल साहू, मनमोहन साहू, कृष्ण कुमार वर्मा, कैलाश कहार, सुरेंद्र राजपूत, चतुर्भुज मालवीय, संदीप शर्मा, मानसिंह कौरव का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर में डॉ चंद्रकांत गुप्ता, के एल साहू, गोपाल जसाठी, बलराम काशीवाले, विपिन काशीवाले, अरुण जसाठी, विवेक बड़ारया, मयंक पैगवार, पप्पू बडारया, गणेश सहपुरिया, राजू बाबईवाले, संजय सोनी, रियाज़ भाईजान सहित दिव्यांग बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts