30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा, हिंदी दिवस पर सी एम राइज विद्यालय में विचार गोष्ठी सम्पन्न

हिंदी दिवस पर सी एम राइज विद्यालय में विचार गोष्ठी सम्पन्न

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सी एम राइज विद्यालय के नवीनतम पुस्तकालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर लिपि, भाषा तथा किताबों की महत्ता पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि पुस्तकालय की यह इमारत खंडहर नुमा हुआ करती थी जिसे वर्तमान स्वरूप में लाना एक चुनौती था और उस चुनौती को पारकर आज एक सुसज्जित पुस्तकालय विद्यालय को प्राप्त हुआ है। ख्यातिलब्ध साहित्यकार वेणी शंकर पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि उनके अंदर जो साहित्य लिखने की प्रेरणा है वह पुस्तकालय के ग्रंथों के अध्ययन से ही प्राप्त हुई है। धर्मेंद्र वर्मा एवं माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी ने हिंदी भाषा की महिमा बताते हुए पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जी एस मेहरा, के वी एस भदौरिया , मोनिका राय , भानु राजपूत सहित अनेक विद्वान शिक्षक शिक्षिकाओं ने गोष्ठी में अपने विचार रखे। विचार गोष्ठी का संचालन श्रीमती पूनम बसेडिया के द्वारा किया गया जिसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts