29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ग्‍वालियर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने जिले में चोर, लुटेरों, नकबजनों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ग्‍वालियर पुलिस को निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्धों एवं आदतन अपराधियों पर मुखबिर तंत्र विकसित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में तथा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना पड़ाव पुलिस टीम ने संयुक्‍त कार्यवाही करते हुये तीन वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्‍त की है।

 

8 नवम्‍बर को अतिरिक्‍त पुलिस अधीखक शहर श्री राजेश डंडोतिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र में संदिग्‍ध लोग वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना पड़ाव पुलिस टीम को मुखबिर के स्‍थान पर धरपकड़ हेतु भेजा। पुलिस टीम को पतारसी के दौरान फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर के पास एक संदिग्ध व्‍यक्ति दिखा, जो वहां खड़ी हुई मोटरसायकिल का लॉक खोलने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चोरी करना कबूल किया। क्राईमब्रांच की टीम ने थाना इन्दरगंज व थाना कंपू पुलिस के साथ मिलकर पकड़े गये वाहन चोर के अन्य साथियों की तलाश की। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने दो अन्य वाहन चोरों को पकड़ा लिया। पकड़े गये चोरों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा थाना इन्दरगंज तथा कंपू क्षेत्र से एक-एक मोटरसायकिल चोरी की थी। तीनों वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एक्टिवा तथा दो मोटरसायकिल बरामद कर ली है। पकड़े गये वाहन चोरों से शहर में हुई अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Aditi News

Related posts