24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

चीचली एवं साईंखेड़ा में वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी आयोजित

चीचली एवं साईंखेड़ा में वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी आयोजित

गाडरवारा। वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रारंभ की गई है । प्रश्नोतरी कार्यक्रम विकासखंड स्तर से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न होगा। गत दिवस पहले चरण में वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन विकासखंड स्तर पर क्षेत्र के साईंखेड़ा में सीएम राईज विद्यालय एवं चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आरबीआई तथा बैंक अधिकारियों द्वारा कराया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैकिंग प्रणाली, जी- 20 आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये। साईंखेड़ा में आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में आमगांव छोटा के छात्र ब्रजेश वर्मा एवं करण वर्मा ने प्रथम,बरहटा की छात्रा प्रतीक्षा कौरव व नंदिनी मेहरा ने द्वितीय एवं बीटीआई स्कूल के छात्रों शिवाजी राजपूत व टीकाराम कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकासखंड चीचली में ग्राम इमलिया पिपरिया के शासकीय हाईस्कूल की छात्रा विद्यार्थी पूर्णिमा राजपूत व वंशिका राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रो को 2500 रुपये का पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को 2000 रु का पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र , तृतीय स्थान प्राप्त छात्रो को 1500 रु का पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन 6 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। साईंखेड़ा के सीएम राईज स्कूल में प्रश्नोत्तरी आयोजन में बीईओ प्रताप नारायण , प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा, मनीष शंकर तिवारी, विजेंद्र कौरव एवं बैंक अधिकारियों तथा चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रश्नोत्तरी के आयोजन में बीईओ एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार आदि का सहयोग रहा

Aditi News

Related posts