29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जारी विगत 24 घंटे में 30 से अधिक चाकूबाज एवं फायर आर्म्स के साथ पकड़े गये बदमाश  देशी 2 पिस्टल, 2 कट्टा, 4 कारतूस 26 चाकू, 6 बका, 2 तलवार जप्त

असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जारी

विगत 24 घंटे में 30 से अधिक चाकूबाज एवं फायर आर्म्स के साथ पकड़े गये बदमाश

देशी 2 पिस्टल, 2 कट्टा, 4 कारतूस 26 चाकू, 6 बका, 2 तलवार जप्त

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करते हुये 38 बदमाशों केो अवैध शस्त्रों के पकडा गया है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खमरिया के धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अपराध में फरार आरोपी राज सोनकर खेरमाई मंदिर के पास वेस्टलेण्ड में किसी के इंतजार में खडा है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना खमरिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खेरमाई मंदिर के बगल में मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने अपना नाम राज सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया मरहीमाता मंदिर के पास हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर कमर में पीछे दाहिने तरफ एम देशी पिस्टल खोसे मिला जिसे चैक करने पर मैगजीन में 1 कारतूस लोड मिला आरोपी राज सोनकर के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना खमरिया धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति शारदा मंदिर के पास कट्टा रखे घूम रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शारदा मंदिर तिराहा के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर धनंजय चक्रवर्ती उम्र 24 वर्ष निवासी शारदा चौक शिव किराना के पास बेदीनगर बताया जो तलाशी लेने पेंट के दाहिने तरफ देशी कट्टा खोसे मिला जिसे चैक करने पर 1 कारतूस लोड मिला आरोपी धनंजय चक्रवर्ती के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना गढा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना गढा में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का बड्डा दादा ग्राउण्ड मेडिकल में क्रीम कलर की चैक शर्ट एवं काला पेंट पहने हुये खड़ा है अपनी कमर में पीछे दाहिने तरफ एक पिस्टल खोंसे कोई गम्भीर घटना करने की नियत से खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सदन उपाध्याय पिता रामकुमार उपाध्याय उम्र 27 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास महगवां परियट थाना पनागर बताया जो तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने तरफ कमर के पीछे एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड है खोसे मिला, आरोपी सदन उपाध्याय के कब्जे से एक पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार हनुमानताल मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का कब्रिस्तान में दादामिया मजार के पीछे हाथ में देशी कट्टा लिये गम्भीर घटना करने की नियत से खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ते हुये हाथ से कट्टा सुराक्षार्थ लिया गया जिसे चैक करने पर एक कारतूस लोड मिला, आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम मेंहदी हसन अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी मुन्ना होटल के पास हड्डी गोदाम हनुमानताल बताया , देशी कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी मेंहदी हसन के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पिछले 24 घंटे मे पकडे गये चाकूबाज– थाना कोतवाली में रामगोपाल साहू उम्र 33 वर्ष एवं अंकुर उर्फ अंकुश सेन उम्र 32 वर्ष निवासी न्यू कालोनी चेरीताल, काली अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी चेरीताल , राहुल ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी सराफा कोतवाली, संतोष झारिया उर्फ डॉन उम्र 26 वर्ष धीरज यादव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी न्यू कालोनी चेरीताल को 1-1 चाकू के साथ, थाना मदनमहल में जितेन्द्र कोरी निवासी रानीपुर माली मोहल्ला को बटनदार चायना चाकू के साथ, थाना बेलबाग में रीतेश उर्फ बल्लू कोरी उम्र 38 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला को एक बटनदार चाकू के साथ, थाना सिविल लाईन में दिनेश चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी इंद्रा मार्केट एवं विकास ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी को 1-1 चाकू के साथ, थाना रांझी में जय प्रकाश सोनी उएम्र 30 वर्ष निवासी गॉधी चौक को बटनदार चाकू के साथ थाना गढा में शुभम रजक उम्र 23 वर्ष निवासी डाक्टर कालोनी कोे एवं गौरव उर्फ बूचीसेन उम्र 23 वर्ष, विशाल ठाकुर निवास लम्हेटा मोड को 1-1 चाकू के साथ, थाना गोहलपुर में आकाश उर्फ अक्कू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भोला नगर एवं सद्दम अली उम्र 27 वर्ष निवासी गाजीनगर को 1 चाकू एवं 1 तलवार के साथ , थाना हनुमानताल में समीउल्ला कुरैशी उम्र 34 वर्ष निवासी टेढी नीम एवं सुनील चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी बाबा टोला तथा अजमेरी उर्फ चुनरिया उम्र 46 वर्ष निवासी मक्का नगर , अजमेरी उम्र 36 वर्ष निवासी डाक्टर सेन की गली को चाकू एवं तलवर के साथ, थाना विजय नगर में अनिल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सरकारी कुआ, श्याम महोबिया उम्र 18 वर्ष निवासी आईटीआई के सामने माढोताल , मुन्ना पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी प्रिंस मिराज होटल के सामने को 1-1 चाकू के साथ, थाना अधारताल में राज उर्फ सागर राजपूत उम्र 21 वर्ष , अमित चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष निवासी ंसजय नगर अधारताल को चाकू एवं बका के साथ , थाना पनागर में बबला उर्फ मोतीलाल केवट उम्र 30 निवासी रैपुरा, दुर्गेश केवट उम्र 28 वर्ष निवासी रैपुरा 1-1 बका के साथ, थाना गोसलपुर में रवि पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी बरनू तिराहा, थाना पाटन में महेश चौधरी उम्र 45 वर्ष को बटनदार चाकू के साथ, थाना बेलखेडा में विनोद लोधी निवासी मातनपुर को 1 बका के साथ , थाना गोराबाजार में अमन चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी धोबीघाट को चाकू के साथ , थाना भेडाघाट मे धनीराम काछी उम्र 46 वर्ष निवासी चौकीताल को बकानुमा चाकू के साथ पकडा जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों केा अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन प्रजापति, विजेन्द्र सिंह कसाना, वीरेन्द्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक मोहित उपाध्याय, राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, तथा थाना खमरिया के सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन ठाकुर , प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डे, राजेन्द्र एवं थाना गढा के अनिल कुमार, उप निरीक्षक गनपत लाल वंशकार, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम , आरक्षक राहुल, अनिल, पुष्पराज, संतोष, सचिन, अवश्नी तथा थाना हनुमानताल के उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शारदा मिश्रा, वेदप्रकाश, राजेश मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts