39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 18 हजार 380 रूपये एवं मोबाईल जप्त

क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 18 हजार 380 रूपये एवं मोबाईल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 18 हजार 380 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गोसलपुर परिविक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि आज दिनंाक 7-7-23 को क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरनू तिराहा में संतोष यादव की चाय पान दुकान में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति चाय पान दुकान पर मोबाइल चलाते दिखा जो पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अखिलेश उर्फ छोटू चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी धरमपुरा गोसलपुर बताया, जिसने पूछताछ पर सट्टा पट्टी अपने मोबाइल पर लेना स्वीकार किया एवं कब्जे से एक नग एमआई वाय टू कम्पनी का मोबाइल जिसे चैक करने पर व्हाटसएप एप्लीकेशन का स्क्रीन शॅाट मिला जिसमें सट्टा पट्टी के अंक लेख होना पाया गया, आरेापी के कब्जे से सट्टा की लगवाड़ी रकम 18 हजार 380 रूपये एवं मोबाइल जप्त किया गया पूछताछ पर आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू चौरसिया ने बरनू तिराहा निवासी संतोष यादव के कहने पर सट्टा लिखना, जिसके एवज में संतोष यादव द्वारा 500 रूपये देना बताया, आरोपी संतोष यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बरनू तिराहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर हिमांशु राजपूत निवासी बरनू तिराहा को 700 रूपये प्रतिदिन देने पर सट्टा खिलवाना बताया। आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू चौरसिया, संतोष यादव, हिमांशु राजपूत के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर हिमांशू राजपूत की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-सटोरियेां को पकड़ने में उप निरीक्षकअनिल मिश्रा, ज्योति खैरवार, महिला प्रधान आरक्षक रश्मि, आरक्षक सतेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, प्रभात सिंह, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts