30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना माढोताल पुलिस की कार्यवाही, 4 सटोरिये गिरफ्तार, 9600 रूपये एवं 6 मोबाईल, केलकुलेटर जप्त

ऑपरेशन शिकंजा’’ सटोरियों के खिलाफ प्रहार

थाना माढोताल पुलिस की कार्यवाही, 4 सटोरिये गिरफ्तार, 9600 रूपये एवं 6 मोबाईल, केलकुलेटर जप्त

सटोरियों, जुआ, अवैध शराब के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया है ‘‘अभियान शिकंजा’’

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियो में लिप्त आरोपियों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल व अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिला रहे 04 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 

*जप्ती* – 05 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 कीपैड मोबाईल, 06 नग सट्टा पट्टी, 02 कैलकुलेटर, नगदी 9600/- रुपए

 

*पकड़े गए सटोरिए* –

1.जीवनलाल पटेल पिता स्व. रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर

2.सर्वेश विश्वकर्म पिता स्व. राजेश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी धनवंतरी नगर नव निवेश कालोनी फेस नं. 02 थाना संजीवनीनगर जिला जबलपुर

3.मोंटू पिता परसूराम वर्मन उम्र 23 साल निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन जिला जबलपुर

4.प्रतीक यादव पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी शारदा नगर करमेता गणेश होटल के पास थाना माढोताल जिला जबलपुर

 

 

*विवरण* – थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि आज 17/04/2023 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गणेश होटल के बाजू में बिजली के खंभा की नीचे पाटन रोड में तीन-चार लोग सट्टा-पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल क्राईम शाखा तथा थाना माढ़ोताल से टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया गया जो मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति मुखबिर के बताए स्थान पर दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम 1-जीवनलाल पटेल पिता स्व.रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर 2-सर्वेश विश्वकर्म पिता स्व.राजेश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी धनवंतरी नगर नव निवेश कालोनी फेस नं.02 थाना संजीवनीनगर जिला जबलपुर 3-मोंटू पिता परसूराम वर्मन उम्र 23 साल निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन जिला जबलपुर 4-प्रतीक यादव पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी शारदा नगर करमेता गणेश होटल के पास थाना माढोताल जिला जबलपुर का होना बताये । अवैध रूप से सट्टा खिला रहे सटोरिये जीवनलाल पटेल के कब्जे से दो नग एंड्राईड मोबाईल एवं एक कीपेड मोबाईल, दो नग सट्टा पट्टी 5700 रूपये नगदी डाट पेन व एक कैलकुलेटर, सर्वेश विश्वकर्मा के कब्जे से एक नग सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल 1300 रूपये नगदी व सट्टा पट्टी, मोंटू वर्मन के कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी, 01 नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन माबोईल, एक कैलकुलेटर, एक डॉट पेन एवं 1500 रूपये नगदी, प्रतीक यादव के कब्जे से एक मोबाईल एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं 1100 रूपये नगदी रूपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । सटोरियों के विरुद्ध विधीवत कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं./23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

मामले में पकड़े गए आरोपी जीवनलाल पटेल पिता स्व. रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में कुल 07 मामले पंजीबद्ध है ।

*उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उप. निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, स.उ.नि. बसोरीलाल, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, खेमराज चौधरी, आरक्षक शशिप्रकाश, महेन्द्र सिंह, सचिन जैन, दिनेश दुबे, सुरजीत सिंह, संदीप सिंह तथा पुलिस लाइन के स.उ.नि. राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रआर अजय यादव, ज्ञानेन्द्र पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts