35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 43 नशीले इंजैक्शन जप्त  

नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 43 नशीले इंजैक्शन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम पी प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को 43 नग नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 28-10-22 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर टूटी दीवाल के पास बाबू उर्फ दीपक सोनकर अपने पास नशे के इंजेक्शन रखकर नशा करने वालों को 200-200 रूपये में सेट बनाकर बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां दीपक उर्फ बाबू सोनकर खडा मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो अपने शर्ट के अंदर एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में फैनेरमाईन मैलेट, इंजेक्शन एविल 10 एम एल के 24 नग, फैनेरमाईन मेलेट इंजेक्शन पेकाविल 10 एम एल के 5 नग तथा ब्यूप्रोफाईन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल के 14 इंजेक्शन रखे मिले। उक्त इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ पर नशा करने वालों को 300 रूपये में एक सेट जिसमें 1 एविल, 1 लीजेसिक इंजेक्शन होता है विक्रय करना बताया। आरोपी से उक्त इंजेक्शन जप्त करते हुुये आरोपी दीपक उर्फ बाबू सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बापूनगर के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट , 18(सी) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा 328 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका-* नशीले इंजैक्शन के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक साकेत तिवारी , मनीष, भोजराज की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts