31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा किया गया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा किया गया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरीक्षण

पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है, कोविड काल में यह क्रम टूट गया था । आज दिनांक 11-11-22 केा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, की उपस्थिति में जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। जनरल परेड पर समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला जबलपुर एवं शहर के थाना प्रभारी सहित थानो से लगे 250 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा* द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित करते हुये पुरूस्कृत किया।

परेड के पश्चात आपने सभी थाना मोबाईलों का निरीक्षण करते हुये मोबाईलों को पीए सिस्टम, सायरन, चालू हालत में है कि नहीं चैक किया साथ ही वाहनो में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामाग्री पूर्व में दिये निर्देश के अनुरूप है कि नहीं चैक किया साथ ही वज्र वाहनों से टियर गैस सेल भी चलवा कर देखे।

आपने परेड उपरांत रक्षित निरीक्षक कार्यालय के समक्ष खुले मंच पर संवाद कर अधिकारी/कर्मचारियो की समस्यायें सुनी एवं त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बंधित डीलिंग क्लर्क को आदेशित किया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) ने सभी को संम्बोधित करते हुये कहा कि, मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों, मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही, स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने एवं नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने के सम्बंध में निर्र्देिशत किया गया है। निर्देशों का कडाई से पालन करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये। आपने अभी तक कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने मे अच्छा कार्य किया है, कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ एंव पूरी तरह से चुस्त रहें , स्वस्थ एंव फिट रहने के लिये संतुलित खानपान के अलावा, नियमित रूप से व्यायाम योगा करें, सदैव अनुशाशित रहें, आम नागरिको के साथ सदैव नम्र मधुर और अच्छा व्यवहार करें, प्रत्येक कार्यवाही नियमों के अंन्तर्गत पूरी तरह निश्पक्षता से करें।

इसके पश्चात अपने पुलिस लाईन स्थित शासकीय आवास का निरीक्षण करते हुये रह रहे अधिकारियों कर्मचारियो के परिवार जनों से समस्या एवं सुझाव के सम्बंध में चर्चा की।

Aditi News

Related posts