31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जिला स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक संवाद आयोजित 

जिला स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक संवाद आयोजित

विगत दिवस माह नवम्बर के जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद डाइट नरसिंहपुर से ऑनलाइन आयोजित किया गया । विदित हो कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार इस माह का विषय “विद्यालय में पुस्तकालय का महत्व ” पर शैक्षिक संवाद हेतु कुल दस प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था जिनमे राजेश सोनी आमगांव ,सुनीता सोनी टेकापार, ब्रजेश नेमा बीएसी नरसिंहपुर,समीर त्यागी बीएसी करेली, शिखा शर्मा लोकीपार, विपिन पांडे श्यामनगर ,सत्यम ताम्रकार चीचली, सतीश शर्मा सिहोरा, पुष्पा दुबे नंदवारा एवं निधि कौरव गोंगावली ने डाइट में उपस्थित होकर शैक्षिक संवाद में अपनी प्रभावी सहभागिता प्रदान की । सभी ने दिए गए बिंदुओं पर अपने सारगर्भित विचारों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में पुस्तकालय के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया एवं शालाओं में पुस्तकालय संचालन के तरीके , पुस्तकों के रखरखाव आदि पर विस्तृत प्रकाश डालकर सम्पूर्ण जिले के शिक्षकों को प्रेरित किया व शिक्षकों की ऑनलाइन सहभागिता से शैक्षिक संवाद को जीवंत बनाया। संवाद में जिले के नवाचारी शिक्षक योगेंद्र सिंह, सत्यम ताम्रकार व हल्केवीर पटेल की शालाओं में संचालित पुस्तकालय गतिविधियों का वीडियो एवं लाइव प्रसारण दिखाया गया। संवाद में महत्त्वपूर्ण भूमिका यजुवेंद्र सिलावट बीएसी द्वारा बखूबी निभाई गई। अंत मे समापन उदबोधन एवं आभार प्रदर्शन संजय शर्मा व्याख्याता डाइट नरसिंहपुर द्वारा किया गया। इस संवाद से सम्पूर्ण जिले के शिक्षकों ने ऑनलाइन जुड़कर अपनी सहभगिता दी।

Aditi News

Related posts