31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना अगरा जिला श्योपुर के अपहरण कांड के इनामी फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्‍योपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चम्बल जोन श्री राजेश चावला द्वारा थाना अगरा जिला श्‍योपुर के अपरहण कांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष निर्देश दिये गये थे। इसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार व अति. पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे के निर्देशन मे व एसडीओपी अनुभाग विजयपुर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में सुबह की सर्चिंग के साथ-साथ रात्रि में भी बदमाशों की तलाश की जा रही थी। जिससे बदमाशो के मूवमेन्ट की जानकारी मिल सके। घटना के तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे। शेष आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरार 30 मार्च 2022 पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्री आलोक कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार इनामी बदमाश झंकापुर के जंगल में छिपे हुये है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्‍योपुर के निर्देशन में थाना विजयपुर, थाना अगरा, थाना गसवानी, थाना चिलवानी की तीन टीमों का गठन कर चौका का रपटा पर जंगल में समस्त टीमों को उपस्थित होने के उपरान्त तीनों दिशाओं में प्रथक-प्रथक टीमों को रवाना किया गया।

झंकापुर के जंगल सर्चिंग के दौरान तीन बदमाश झाडियों में छुपे हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस के द्वारा सरेण्डर करने का कहा गया। पुलिस के डर से बदमाशों ने भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी छुट्टैया यादव से एक 12 बोर की बंदूक, चार जिन्दा राउण्ड, दो चले हुये कारतूस एवं फिरौती की रकम में से 75 हजार तथा आरोपी शैलू यादव से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिन्दा राउण्ड एवं 40 हजार रुपये प्राप्‍त हुए। जिसे विधिवत जप्त किया गया।

ज्ञात हो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चम्बल रेन्ज द्वारा थाना अगरा के अपराध क्रमांक 19/22 धारा 347,34 भादवि इजाफा धारा 365,364 क भादवि 11/13 म.प्र. डकैती अधिनियम 25/27 आर्म्स एक्ट व थाना विजयपुर के अप क्र. 23/22 धारा 195 ए 323,294,506,34 भादवि के इनामी फरारी बदमाश शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र माखन उम्र 24 साल, छुट्टैया उर्फ रणवीर पुत्र समरथ यादव उम्र 30 साल तथा समरथ पुत्र तेज सिंह यादव उम्र 58 साल निवासीगण भौजपैरिया थाना विजयपुर जिला श्योपुर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इस कार्यवाही में एसडीओपी विजयपुर श्री निर्भय सिंह अलावा, थाना प्रभारी विजयपुर सोनपाल सिंह तोमर, थाना प्रभारी अगरा भारत सिह गुर्जर, थाना प्रभारी गसवानी शिवराम सिह कंषाना, थाना प्रभारी चिलवानी साधू सिंह गुर्जर एवम सउनि सुरेश धाकड, सउनि सतेन्द्र, प्र. आरक्षक हेमन्त रावत, आरक्षक नीरज गुर्जर एवं स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts