35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

दमोह (हटा),महिला आत्मरक्षा के कार्यशाला का शुभारंभ

दमोह हटा ।आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को शासकीय स्नातक महाविद्यालय हटा में “महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं तथा महिला शिक्षकों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण” विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के SDOP, हटा, श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह तथा कार्यशाला संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डाॅ पी के ढाका जी के करकमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कार्यशाला के संयोजक श्री प्रशांत सूर्यवंशी (क्रीड़ा अधिकारी) द्वारा 10 दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत कि गई। पश्चात प्राचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन से अतिथि का स्वागत और छात्राओं को आशीष वचन दिए। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के साथ हो रही घरेलु हिंसा पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं से अवगत करवाया साथ ही कार्यशाला को प्रभावी बनाने हेतु लर्निंग बाय डूइंग पर बल दिया। उद्बोधन पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के आयोजन सचिव श्री प्रणय ठाकुर सर द्वारा किया गया। शुभारंभ समारोह में महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश अहिरवार, श्री नरेश कोरी, डॉ माला हकवाडिया, डॉ शिवानी राय, राहुल चौधरी तथा ग्रंथपाल आकाश कुर्मी जी और पंजीकृत छात्राएँ उपस्थित थी।

Aditi News

Related posts