39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नपा अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में शिक्षको को किया पुरुस्कृत सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन जिला स्तरीय प्रशिक्षण में पहुँचे नपा अध्यक्ष ने शिक्षको को किया संबोधित

नपा अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में शिक्षको को किया पुरुस्कृत

सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन जिला स्तरीय प्रशिक्षण में पहुँचे नपा अध्यक्ष ने शिक्षको को किया संबोधित

गाडरवारा। बीते शनिबार को स्थानीय बीटीआई स्कूल में जारी साईंखेड़ा ,चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों के शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूलो के प्राचार्यो एवं शिक्षको के चारदिवसीय सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन अधिगम प्रशिक्षण के तीसरे दिन नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने नपा सभापति आनंद दुबे, सुरेन्द्र गुर्जर एवं पार्षद प्रतिनिधि सतीश कौरव के साथ पहुँचकर शिक्षको को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज से गुरु का महत्त्व सनातन काल से ही रहा है। भगवान राम , कृष्ण एवं सचिन तेंदुलकर का जीवन उनके गुरुओ के ज्ञान से ही सफल रहा है। वर्तमान शिक्षण पद्धति में शिक्षक नित नए नवाचारों का प्रयोग कर छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दे रहे है। बीटीआई स्कूल में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन एक बेहतर पहल है । कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने समाचार पत्र लेखन एवं डिजाइनिंग गतिविधि में शिक्षको के विजेता छत्रपति शिवाजी सदन एवं उपविजेता रानी लक्ष्मी बाई।सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, कमलेश अग्रवाल, प्रतुल इंदुरख्या, जयमोहन शर्मा, के के वर्मा, एस के मिश्रा , चन्द्रकांत विश्वकर्मा , पीरामल फाउंडेशन से सीसीएलई प्रशिक्षण प्रभारी जितेंद्र सोलंकी एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता पटैल, आरिका सिजारिया, उमा आरसे, संतोष श्रीवास ,ओमप्रकाश कौरव, खीरसागर मेहरा, रामू मरावी, विजय नामदेव ,भारत ताम्रकार सहित सहयोगी श्रीमती मंजुला शर्मा, मनीष शंकर तिवारी, राजेश दुबे, के के राजौरिया व अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts