35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन

नवाचार करने वाले शिक्षकों की सराहना की

नरसिंहपुर राज्य शासन के राज्य शिक्षा केन्द्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र- डाईट नरसिंहपुर में किया गया। यहां कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से तैयार शिक्षण सहायक सामग्री के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जिला स्तरीय टीएलएम मेले में जिले के सभी 6 विकासखंड के हिंदी, गणित एवं विज्ञान विषय के नौ प्रादर्शों को दिखाया गया। साथ ही जिला स्तर पर 54 प्रादर्शों का विषयवार प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने डाईट पहुंचकर टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शित मॉडलों के बारे में जानकारी ली और नवाचार करने वाले शिक्षकों की सराहना की। उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले शिक्षकों को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।

         उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के बाद संभाग स्तर पर 25 एवं 26 मार्च को कुल 9 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

         इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मॉडलों के माध्यम से आसानी से विषय को समझा जा सकता है। शिक्षकों ने बहुत अच्छे मॉडल बनाये हैं। इनमें बहुउद्देशीय बायोस्कोप, रोचक पहेलियां, पांसे से सार्थक शब्द बनाना, पवन ऊर्जा, विराम चिन्हों की सभा, मेंढक निर्माण, शब्दों का टेलीविजन, हाईड्रोपोनिक्स, सूर्य ग्रहण, जल चक्र, वायु दाब, प्रकाश का विक्षेपण, पूर्ण आंतरिक परावर्तन, परावर्तन आदि को बहुत ही सहज एवं सरल तरीके से अनुपयोगी सामग्री से बनाया गया है। इन मॉडलों से बच्चों को विषय की जानकारी आसानी से रूचिकर तरीके से मिल रही है। इन मॉडलों को कम्पनी बनाकर बढ़ावा देने के बारे में शिक्षक विचार कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा।

         इस अवसर पर जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, जिले के सभी विकासखंडों के शिक्षक, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद थे।

Aditi News

Related posts