35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

नरसिंहपुर के प्रमुख समाचार

उप चुनाव वाली ग्रामों के शस्त्र लायसेंसधारी करें शस्त्र जमा

नरसिंहपुर।राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन वर्ष- 2022 उत्तरार्द्ध का कार्यक्रम 9 दिसम्बर को जारी किया है। उक्त तिथि से जिले के जिन जनपद पंचायतों नरसिंहपुर, करेली व गोटेगांव के ग्रामों में उप चुनाव होने हैं, उन स्थानों पर आदर्श आचार संहित प्रभावशील हो गई है।

आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के कारण पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन वर्ष- 2022 उत्तरार्द्ध सरपंच/ पंच के निर्वाचन शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए जिले के जनपद पंचायत के ग्रामों में जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर संबंधित थानों में शस्त्र अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने का आदेश जारी किया है।

जिले में सरपंच पद हेतु जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत करहैया- नर्मदा के लिए थाना ठेमी, पंच हेतु ग्राम पंचायत पिठहेरा- बंधी के वार्ड क्रमांक- एक के लिए थाना सुआतला, ग्राम पंचायत घाट पिपरिया के वार्ड क्रमांक चार व पांच के लिए थाना ठेमी, जनपद पंचायत करेली के ग्राम पंचायत बीतली के वार्ड क्रमांक तीन के लिए सुआतला और जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत कापखेड़ा के वार्ड क्रमांक 6 के लिए थाना गोटेगांव में शस्त्र जमा किये जायेंगे।

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सुत्री ऋजु बाफना ने शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 उपधारा 3 (ख) के तहत जिले की जनपद पंचायत नरसिंहपुर/ करेली/ गोटेगांव के ग्रामों के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी 2023 तक के लिए निलंबित किया है। उक्त सभी शस्त्र लायसेंसधारी उनके लायसेंस में दर्ज सभी शस्त्र, संबंधित थाने में एक जनवरी 2023 तक जमा कर पावती प्राप्त कर लें। इस आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित शस्त्र लायसेंसधारी के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश बैंक सुरक्षा गार्ड, शासन के स्वीकृत गार्ड, सुरक्षा बलों, पुलिस सुरक्षा बलों, अर्द्धसैनिक बलों पर लागू नहीं होगा। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि इस आदेश का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जावे।

जिला अस्पताल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर।जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिष्ठित एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाण पत्र उत्कृष्ट सेवा प्रदाता संस्थाओं को कड़े परीक्षण के उपरांत प्रदाय किया जाता है। जिला चिकित्सालय द्वारा स्वयं की असेसमेंट कर गलतियों को निकालकर अपेक्षित सुधार किया जाता है। तदोपरांत राज्य स्तर का दल चिकित्सालय का निरीक्षण करता है, उनकी संतोषप्रद रिपोर्ट आने के उपरांत राष्ट्रीय स्तर से असेसर द्वारा निरीक्षण किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 20, 21 एवं 22 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय स्तर के परीक्षणकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के विभिन्न 18 विभागों का तीन दिवस तक परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर ने समस्त विभागों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने हुए 92 प्रतिशत अंकों के साथ एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर कायाकल्प, लक्ष्य एवं एनक्यूएस प्रमाणित चिकित्सालय हो गया है। जिले की अन्य संस्थायें जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर भी कायाकल्प व एनक्यूएएस प्रमाणन संस्था है। सीएचसी रौंसरा भी कायाकल्प प्रमाणन संस्था है।

1125 किलोग्राम महुआ लाहन व 29 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद
अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज
नरसिंहपुर।जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार को वृत्त नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम रौंसरा व शांतिनगर नकटुआ में दबिश देकर 1125 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 29 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 59 हजार 150 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।

रेत की सुगम आपूर्ति के संबंध में बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत विभाग के कार्यों तथा पीएम आवास एवं शौचालय के निर्माण कार्यों के लिए रेत की सुगम आपूर्ति के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री कमलेश मलैया, सरपंच बारूरेवा, सिंहपुरबड़ा, बंदी, बंदरोहा, मुर्गाखेड़ा व डोंगरगांव के सरंपच, श्री शमशेरसिंह, श्री प्रफुल सोनकुवर, श्री साकिब अहमद, प्रबंधक श्री नवनीत बक्शी, जिला खनिज अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में तय किया गया कि ठेकेदार द्वारा ट्रेक्टर- ट्राली में रेत भरकर दी जाती है, तो ठेकेदार प्रति ट्राली रायल्टी मद अन्य खर्च के रूप में 1500 रुपये लगा। परिवहन एवं भरवाई का काम स्वयं पंचायत करायेगी। किसी ग्राम पंचायत में परिवहन की व्यवस्था नहीं होती है अथवा किसी पंचायत से खदान की दूरी 10 किमी से अधिक है, इस स्थिति में रेत ठेकेदार पंचायत के चाहने पर हाईवा के माध्यम से कम से कम दर में उस पंचायत में रेत पहुंचाकर देगा। यदि ऐसा परिवहन कराया जाता है, तो रेत ठेकेदार एवं रेत क्रय करने वाली पंचायत आपस में परिवहन की दर तय करेंगे। खनिज विभाग यह प्रयास करेगा कि पंचायतों के पास में ही रेत की उपलब्धता हो और ऐसे रेत खदानों को चिन्हित करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि दो से अधिक पंचायत रेत का भंडारण करके रखना चाहती है, तो रेत ठेकेदार इसमें पूरा सहयोग करेंगे। सस्ते दामों में पंचायत को रेत भंडारण स्थल पर रेत डालेंगे तथा परिवहन की दर आपस में तय करेंगे। यदि कोई पंचायत के नाम से सस्ती रेत लेकर विक्रय करते पाया जाता है, तो उसे रेत की आपूर्ति नहीं की जावेगी। पंचायतों में रेत की आपूर्ति के लिए वर्कऑर्डर अनुसार इंजीनियर द्वारा एस्टीमेट तैयार करके रेत की मात्रा का जनपद पंचायत सीईओ द्वारा प्रमाणित किया जावेगा। इसके बाद ही रेत की आपूर्ति की जायेगी। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने दी है।

59 पाव मदिरा बरामद,अवैध मदिरा के 4 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर। जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को वृत्त गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम शेढ़ मगरधा एवं मलौआ में दबिश देकर 59 पाव मदिरा जब्त की गई। इसमें 38 पाव देशी प्लेन मदिरा, 16 पाव देशी मसाला मदिरा, 13 पाव गोवा रम, 04 पाव ब्लू चिप टैंगो जिन, 16 पाव जीनियस व्हिस्की, 05 पाव गोवा व्हिस्की शामिल है। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य 7 हजार 468 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक दो जनवरी को

नरसिंहपुर। जिले में अवैध उत्खनन/ परिवहन/ भंडारण की रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार माह दिसम्बर की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक अब दो जनवरी 2023 को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पहले यह बैठक 29 दिसम्बर को आयोजित की जाना थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थिगित की गई है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने दी है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर द्वारा समस्त एमपीऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक तथा सेवा व खुदरा व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपये से 25 लाख रुपये तक के उद्यम स्थापित किये जा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को मप्र का मूल निवासी होना चाहिये। उसने 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, हितग्राही की आयु 18 से 45 वर्ष तक एवं परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो, आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से आवेदक उद्योग क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती, दोना पत्तल, दाल मिल, पीवीसी ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण तथा गुड़ भट्टी आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार सेवा इकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाऊस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेंट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिए वाहन क्रय आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर आदि के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने दी है।

एमपीआईसीडी के पोर्टल पर इच्छुक व्यक्ति करायें पंजीयन

नरसिंहपुर।ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट वर्ष 2023 के तहत 11 एवं 12 जनवरी 2023 को 17 वां प्रवासी भारतीय दिवस- 2023 कार्यक्रम एवं ग्लोवल इंवेस्टर्स समिट- जीआईएस कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। मप्र औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग भोपाल के अंतर्गत एमपीआईडीसी के पोर्टल पर “इंटेंसन टू इंवेस्ट” के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन करा सकते हैं। वे अपना रजिस्ट्रेशन https://investmp.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने दी है।

Aditi News

Related posts